
थार के विकास के पुरोधा थे पदमश्री मगराज जैन
पदमश्री मगराज जैन ने रेगिस्तानी दूर-दराज क्षेत्र में कृषि, शिक्षा, हस्तशिल्प, लोकसंगीत, थारपारकर, खेल, महिला सशक्तीकरण सहित विभिन्न क्षेत्रों में योगदान दिया। उनके बताए मार्ग पर रेगिस्तानी व सीमावर्ती इलाके के विकास के रास्ते मिले है, उनके कार्य पांच दशक पूर्व शुरू हुए उस समय जिले की भोैगोलिक, आर्थिक,सामाजिक स्थितिया बिल्कुल अनुकूल नही होते भी कार्य करना बहुत ही काबिले तारीफ है। जैन सीमावर्ती थार क्षेत्र के विकास के पुरोधा थे।कैलाश इन्टरनेशनल होटल में आयोजित पद्मश्री मगराज जैन स्मृति व्याख्यान एंव सम्मान समारोह 2022 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर लोक बन्धु ने कहा कि सरकार के कार्य समुदाय के सहयोग बिना संभव नही है। श्योर संस्था ने कोराना जागरूकता व टीकाकरण सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में जो कार्य किया है उससे सीमावर्ती क्षेत्र में लोगों व प्रशासन को मदद मिली है ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने श्योर संस्था की टीम के माध्यम से सामुदायिक आधारित जैन के कार्यों का जारी रहना प्रेरणादायक है। दूरदराज के क्षेत्र में अच्छे करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित करने के कार्य उनको सच्ची श्रद्धांजलि है। विशिष्ट अतिथि बिग्रेडियर भरतसिंह शेखावत अध्यक्ष वेदान्ता केयर्न ऑयल एण्ड गैस ने बताया कि श्योर संस्था ने डेयरी-पशुपालन के क्षेत्र में बहुत ही उल्लेखनीय कार्य किए है, जो आज भी जारी है। विशिष्ट अतिथि पदमश्री अनवर खां बहिया ने पद्मश्री मगराज जैन को लोक संगीत के माध्यम से श्रद्धांजलि दी। संस्था के सचिव आंनदराज जैन ने संस्था की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। संयुक्त सचिव लता कच्छवाह ने हस्तशिल्प, आयवर्धन, डेयरी,पशुपालन, कृषि, लोककला के साथ संस्था के कार्यों से अवगत करवाया। इस अवसर पर अंध एवं मूक बधिर विघालय के बच्चों तथा लोके कलाकारों ने प्रस्तुतियां दी।प्रदर्शनी का अवलोकन
इस अवसर पर थार आर्टीजन प्रोड्यूसर कंपनी व कृषि विज्ञान केन्द्र दांता के माध्यम से हस्तशिल्प व कृषि प्रदर्शनी लगाई गई। अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कार्यक्रम मे वीरेन्द्रसिंह सोलकी उपनिदेशक कृषि विभाग, किशोरीलाल वर्मा, उपनिदेशक आत्मा, डॉ. प्रीत मोहिन्दरसिंह आरसीएचओ, डॉ.पंकज सुथार एसएमओ, डॉ.उमाबिहारी, हनुमान चौधरी, उम्मेदमल लोढा, वकील श्याम सिंघल, निर्मला लोढा, सुशीला जैन, उदाराम मेघवाल, आदिल खां, ओमजोशी, नवीन सिंघल, कैलाश कोटडिया, जीतेन्द्र शर्मा, अबरार मोहम्मद मौजूद रहे। कोषाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार तनसुखानी ने आभार व संचालन मुकेश पंचोरी ने किया ।29 प्रतिभाओं को पद्मश्री मगराज जैन अवार्ड
समारोह में पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर राजस्थान पत्रिका के चीफ रिपोर्टर महेन्द्र त्रिवेदी को सम्मानित किया गा। इसी क्रम में पत्रिकारिता में पवन जोशी, भूपेश आचार्य, कृषि व बागवानी में हरचन्द राम सैन, पर्वतसिंह, घेवरराम, खेमाराम गर्ग, पशुपालन मूलाराम चौधरी, भीमाराम देवासी, डेयरी में पार्वती, ओमप्रकाश, हस्तशिल्प में अमरीदेवी, बबरीदेवी, दिव्यांगता में सुनिल कुमार शर्मा, लोककला में अकलादेवी, भोपाराम ढाढ़ी, समाजसेवा, शिक्षा व सामाजिक सरोकार में धनराज जोशी, राधेश्याम वासु, संस्थागत सहयोग व समाजसेवा में नरेन्द्र कुमार तनसुखानी, महेन्द्रसिंह कच्छवाह, शिवगिरी स्वामी, विनयकुमार, जरीना सियोल, अनीता सोनी, मोहनलाल, कोराना जागरूकता व टीकाकरण में कमलेश चौधरी, अनवरखां, खेतेखान, मूलाराम चौधरी, भीमाराम देवासी का शाल, माला, स्मृति चिन्ह व प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
Published on:
05 Nov 2022 12:02 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
