तनसिंह चौहान जैसे भामाशाह विरले ही पैदा होते- तामलोर
तनसिंह चौहान की प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर
सिणधरी(बाड़मेर ). सिणधरी उपखंड के पायला कला पंचायत समिति मुख्यालय के राजकीय अस्पताल में गुरुवार को भामाशाह व समाजसेवी तनसिंह चौहान की प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। इस दौरान लोगों ने बढ़चढ़ कर रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर का संचालन राजकीय अस्पताल नाहटा बालोतरा चिकित्सा टीम की देखरेख में हुआ। स्थानीय लोगों के सहयोग से शिविर में 21 यूनिट रक्त संग्रहण हुआ। रक्तदाताओं को आयोजन समिति ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि सरपंच संघ जिलाध्यक्ष बाड़मेर हिंदूसिंह तामलोर, शिवप्रतापसिंह चौहटन, पूर्व पार्षद बाड़मेर बादलसिंह दहिया, दुष्यंतसिंह राठौड़ सहित सभी अतिथियों का स्थानीय ग्रामवासियों ने साफा व माला पहना स्वागत किया। तामलोर ने इस अवसर पर कहा कि रक्तदान से बढक़र कोई बड़ा दान नहीं है। तनसिंह की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन बेहतर पहल है,क्योंकि उन्होंने छत्तीस कौम की सेवा और सहयोग में अपना जीवन समर्पित किया था। उनके जैसे भामाशाह शायद ही कोई होगा।
कार्यक्रम के दौरान उप प्रधान पायला कला रहमानखान, पूर्व सरपंच टुकिया जालमसिंह, सरपंच पायला खुर्द बलवंतसिंह, अजयपालसिंह, महिपालसिंह नेगरड़ा शिव, गणपतसिंह, दमाराम, कल्याणसिंह, डॉ.अमृत सोनी, रिंकूकुमार, हिंदूसिंह भटाला, शंकराराम देवासी, चीमाराम, नागेश सुथार, नगाराम चौधरी दाखा आदि मौजूद रहे।
अब पाइए अपने शहर ( Barmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज