6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार-डंपर की भिड़ंत: तीन की मौत, दो घायल

घायलों का जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में उपचार जारी है। घटना के बाद पुलिस ने दोनों वाहन जब्त कर लिए। बताया जा रहा है कि कार सवार लोग गांव से बालोतरा में नामांकन रैली में शामिल होने के लिए जा रहे थे।

less than 1 minute read
Google source verification
कार-डंपर की भिड़ंत: तीन की मौत, दो घायल

कार-डंपर की भिड़ंत: तीन की मौत, दो घायल

बालोतरा जिले के मंडली थाना क्षेत्र के नागाणा गांव की सरहद में नागणेच्या माता मंदिर के पास सोमवार को डंपर व कार की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में उपचार जारी है। घटना के बाद पुलिस ने दोनों वाहन जब्त कर लिए। बताया जा रहा है कि कार सवार लोग गांव से बालोतरा में नामांकन रैली में शामिल होने के लिए जा रहे थे।

प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर

थानाधिकारी विशालकुमार ने बताया कि नागणेच्या माता मंदिर के पास सोमवार सुबह एक कार में सवार लोग मंडली-कल्याणपुर रोड पार कर रहे थे कि इसी दौरान कार व डंपर की भिड़ंत हो गई। इससे कार में सवार भीखाराम पुत्र लाखाराम पटेल निवासी मूल की ढाणी, बस्तीराम पुत्र देवाराम पटेल निवासी मूल की ढाणी, लालसिंह पुत्र डूंगरसिंह राजपुरोहित निवासी परालिया सांसण, केहराराम व श्रवणराम निवासी मूल की ढाणी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें यहां से कल्याणपुर चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जोधपुर एमडीएम अस्पताल में रैफर कर दिया गया। वहां उपचार के दौरान भीखाराम, बस्तीराम व लालसिंह ने दम तोड़ दिया।
मामला दर्ज कर जांच शुरू
सूचना पर मंडली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना करने के बाद जोधपुर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग