
बाड़मेर में 108 साल की महिला ने लगाया टीका
बाड़मेर. जिले में कोविड वैक्सीनेशन में उम्रदराज बुजुर्ग ज्यादा सावधानी बरतते हुए कोविड वैक्सीनेशन करवाते हुए सुरक्षा चक्र अपना रहे हैं। बाड़मेर के भाडखा के आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 108 वर्षीय मथरी देवी ने शुक्रवार को टीका लगवाया।
जिले में चयनित 83 साइट पर कुल 8300 लोगों को कोविड-19 का मंगल टीका लगाया गया। जिसमे 60 साल से ऊपर के 7137 बुजुर्गों को, 45 से 60 साल तक के 273 बीमार लोगों व 210 हेल्थ केयर वर्कर व 57 फ्रंट लाइन वर्कर्स को प्रथम खुराक लगाईं गई। शुक्रवार को सर्वाधिक 244 टीके खड़ीन में लगाए गए।
शनिवार को 92 स्थानों पर लगेंगे टीके
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉॅ. बी एल विश्नोई ने बताया की 83 साइटों के अतिरिक्त 9 नई साइटों पर भी शनिवार को सत्र का आयोजन होगा । नई साइट में बाड़मेर शहर में शहरी चिकित्सालय विष्णु कॉलोनी, शहरी चिकित्सालय महावीर नगर, बालोतरा शहर में निजी चिकित्सालय विश्नोई हॉस्पिटल, चिकित्सा विभाग के बाड़मेर में गंगाला, शिव में गिराब, धोरीमन्ना में सोनडी, गंगासरा, गांधव, चौहटन के भंवार में वैक्सीनसेशन किया जाएगा। रविवार को अवकाश के कारण टीकाकरण नहीं किया जाएगा।
Published on:
06 Mar 2021 12:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
