29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाड़मेर: 100 पॉजिटिव मरीज होने में लगे 53 दिन, केवल 22 दिन में संक्रमित हो गए 200 के पार

-करीब तीगुनी रफ्तार से बढ़ रहा बाड़मेर में कोरोनावायरस-अब भी नहीं संभले तो कोविड-19 का खतरा और बढ़ेगा

2 min read
Google source verification
बाड़मेर: 100 पॉजिटिव मरीज होने में लगे 53 दिन, केवल 22 दिन में संक्रमित हो गए 200 के पार

बाड़मेर: 100 पॉजिटिव मरीज होने में लगे 53 दिन, केवल 22 दिन में संक्रमित हो गए 200 के पार

बाड़मेर. कोरोना के मरीज अब जिले के हर क्षेत्र से सामने आ रहे हैं। कुछ दिनों तक एक ही क्षेत्रों के बाद संक्रमण का दायरा बढ़ चुका है। अब रोज नए क्षेत्र में मरीजों के मिलने से चिकित्सा विभाग की चिंता को भी बढ़ा दिया है। बाड़मेर जिले में अब तीगुनी रफ्तार से मरीजों की संख्या बढ़ रही है। पहले 100 मरीज होने में 54 दिन लगे थे। लेकिन 100 से 200 मरीज होने में मात्र 21 दिन ही लगे।
संक्रमण की रफ्तार कितनी तेजी से बढ़ रही है, इसका अंदाजा इन आंकड़ों से साफ नजर आ रहा है। बाड़मेर में पहला मरीज 8 अप्रेल को मिला था। इसके करीब 54 दिन बाद 2 जून को जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 100 को छू गया। इसके बाद तो कोरोना की रफ्तार मानो तेजी से बढ़ती जा रही है। जिले में मंगलवार को अब आंकड़ा 200 पार पहुंच चुका है। 100 से 200 तक पहुंचने में मात्र 21 दिन ही लगे हैं।
पहला मरीज कितनोरिया में
बाड़मेर जिले के कितनोरिया गांव में पहला मरीज मिला था। जयपुर से आया सरकारी कार्मिक पॉजिटिव मिला था। इसकी रिपोर्ट 8 अप्रेल की देर रात को मिली थी। इसके बाद कोरोना के कारण सबसे पहले कितनोरिया गांव में कफ्र्यू लगा था।
100वां मरीज महिला आई थी सामने
बाड़मेर जिले में कोरोना का 100वां मरीज थी। सिवाना के होतरड़ा गांव की महिला जिले के 100वें मरीज के रूप में सामने आई थी। पॉजिटिव का 200वां मरीज भी बालोतरा शहर से ही है।
10 हजार से अधिक की हो चुकी जांच
जिले में अब तक 10 हजार से अधिक संदिग्ध लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है। जिले में मंगलवार को 14 नए केस सामने आने के बाद अब कुल आंकड़ा 213 पर पहुंच गया है। जांच के अनुसार देखा जाए तो प्रत्येक हजार जांच पर 20 पॉॅजिटिव केस अब तक मिल चुके हैं।
बालोतरा क्षेत्र में मिले है 14 केस
जिले के बालोतरा क्षेत्र में 14 नए केस सामने आए हैं। आंकड़ा 200 मरीजों को पार कर चुका है। मामले बढ़ रहे हैं।
डॉ. कमलेश चौधरी, सीएमएचओ बाड़मेर
---------------
बाड़मेर: कोरोना पर एक नजर
-8 अप्रेल को मिला था पहला पॉजिटिव
-1 जून को आंकड़ा पहुंच गया 100 पर
-15 जून को एक चिकित्सक संक्रमित
-1 मरीज गुजरात में मिला पॉजिटिव
-4 मरीज जोधपुर में मिले पॉजिटिव
-3 साल का सबसे कम उम्र का पॉजिटिव
-21 बीएसएफ जवान हो चुके हैं अब तक संक्रमित
-17 जून को कोरोना से बाड़मेर शहर के शिवनगर की महिला की मौत, पहला मामला
-23 जून को जिले में पॉजिटिव का आंकड़ा 200 के पार

Story Loader