10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शर्मनाक हरकत! बाड़मेर के सरकारी अस्पताल में डॉक्टर ने मरीज का उड़ाया मजाक, VIDEO वायरल

Barmer Government Hospital: बाड़मेर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें डॉक्टर एक मरीज का मजाक उड़ाता नजर आ रहा है।

2 min read
Google source verification
Barmer government hospital Doctor

Barmer Government Hospital: बाड़मेर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक मरीज की गंभीर समस्या पर डॉक्टरों द्वारा भद्दे मजाक और ठहाके लगाते हुए देखा जा सकता है। पथरी से पीड़ित युवक ने जब डॉक्टर से दर्द की शिकायत करते हुए राहत की गुहार लगाई तो उसे न केवल एक महीने बाद की सोनोग्राफी की तारीख दी गई, बल्कि डॉक्टर ने उसका मजाक भी उड़ाया। साथ ही वोट किसको दिया पूछकर सोनोग्राफी मशीन लगाने की बात कही।

'जिसे वोट दिया, उससे मशीन लगवा लो'

वायरल वीडियो में डॉक्टर मरीज से पूछता है कि तुमने वोट किसे दिया? मरीज ने जवाब दिया की रविन्द्र भाटी को दिया है, इस पर डॉक्टर ने कहा कि तो उसी से कहो अस्पताल में नई मशीन लगवा दे, वोट दिए हैं तो इतना तो वो कर सकते हैं, MLA फंड से लगवा सकता है। यह कहकर डॉक्टर और उनके सहयोगी हंसते हुए नजर आते हैं, जबकि सामने बैठा मरीज दर्द से कराह रहा होता है।

वीडियो वायरल होने के बाद मामला गरमाया

वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब मरीज सरकार पर भरोसा करके सरकारी अस्पतालों में जाता है, तो क्या उसे राजनीतिक नतीजों की सीख दी जाएगी या इंसानियत के नाते इलाज मिलेगा? स्वास्थ्य विभाग से इस संवेदनहीन रवैये पर तत्काल जांच और संबंधित डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग उठ रही है।

यहां देखें वीडियो-


अस्पताल में 1-2 महीने की वेटिंग

जानकारी के मुताबिक बाड़मेर जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में केवल दो सोनोग्राफी मशीनें हैं, एक सामान्य ओपीडी और दूसरी गायनिक वार्ड के लिए। वहीं, सामान्य रोगियों को एक से डेढ़ महीने बाद की जांच की तारीख दी जाती है। केवल गंभीर या भर्ती मरीजों की प्राथमिकता से जांच होती है।

बताया जा रहा है कि कई बार तीसरी मशीन की मांग उठाई जा चुकी है, लेकिन रेडियोलॉजिस्ट की कमी और बजट की बाधा के चलते मामला अधर में लटका है। ऐसे में आम मरीजों को मजबूरी में प्राइवेट सेंटर्स का रुख करना पड़ता है, जहां जांचें काफी महंगी होती हैं।

यह भी पढ़ें : सीकर में CM भजनलाल की सुरक्षा में बड़ी चूक, युवक ने दिखाया काला झंडा