7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Barmer News: 5 लाख की लूट का मास्टरमाइंड निकला कांस्टेबल, बदमाशों ने फर्जी पुलिस बनकर किया था कांड

बाड़मेर में लूट की वारदात में पुलिस ने पर्दाफाश कर बाड़मेर पुलिस लाइन में पदस्थापित कांस्टेबल समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

2 min read
Google source verification
barmer police constable

barmer police constable

बाड़मेर के शिव थाना क्षेत्र के रामपुरा (कोटड़ा) में शुक्रवार रात हुई लूट की वारदात में पुलिस ने पर्दाफाश कर बाड़मेर पुलिस लाइन में पदस्थापित कांस्टेबल समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले से जुड़े राज उगलवा रही हैं। आरोपियों में कांस्टेबल के अलावा दो हिस्ट्रीशीटर हैं।

पुलिस अधीक्षक नरेंद्रसिंह मीना ने बताया कि शिव थाना क्षेत्र के रामपुरा में शुक्रवार रात अज्ञात आरोपियों द्वारा घर में घुस कर लूट की वारदात का मामला पीड़िता भावना पत्नी सिरीश आहिर ने दर्ज करवाया। रिपोर्ट में बताया कि दो अज्ञात लोग पहुंचे और खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए 5 लाख रुपए व सोने-चांदी के आभूषण लूट लिए।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते डिप्टी मानाराम गर्ग के सुपरवीजन में थानाधिकारी दिनेश लखावत के नेतृत्व में स्पेशल टीम बनाई। टीम ने जांच पड़ताल कर लूट की वारदात का महज 24 घंटे में पर्दाफाश कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल जगदीश पुत्र चांदाराम निवासी चाडी हॉल कांस्टेबल पुलिस लाइन बाड़मेर के अलावा जेठाराम पुत्र बाबूलाल निवासी झिंझनियाली जैसलमेर, गजाराम पुत्र बंशीलाल निवासी महाबार, बंशीलाल पुत्र मंगलाराम निवासी महाबार, मदनसिंह पुत्र अर्जुनसिंह निवासी लखा को गिरफ्तार किया गया।

काश्तकार ने दी थी कांस्टेबल को नकदी होने की जानकारी

पीड़ित सिरीश ने शिव में खेत खरीदा था और वहां पर आरोपी जेठाराम के अलावा पिता बंशीलाल व पुत्र गजाराम काश्तकार थे। इनमें से जेठाराम की कांस्टेबल के साथ दोस्ती थी। आरोपी जेठाराम को यह जानकारी थी कि सिरीश कुछ समय पहले गुजरात में जमीन बेचकर यहां आया था। ऐसे में उसके घर में नकदी और आभषूण थे। यह बात उसने कांस्टेबल दोस्त को बताई थी।

इसके बाद कांस्टेबल सहित पांचों ने मिलकर मोटी रकम हथियाने के लिए लूट का षड्यंत्र रचा। इस दौरान शुक्रवार रात को मदनसिंह सहित पांचों एक जगह एकत्रित हुए। वहां से जेठाराम के बताए अनुसार बाइक पर कांस्टेबल जगदीश और मदनसिंह सिरीश के घर रामपुरा पहुंचे। पूछताछ में यह भी सामने आया है कि पीड़ित ने खेत खरीदा था, उसमें मालिक के रूप में बंशीलाल का नाम दर्ज है।

यह भी पढ़ें : Barmer Weather News: बाड़मेर में फिर शीतलहर का कहर, सोमवार रात से बढ़ेगा सर्दी का सितम

दो आरोपी है हिस्ट्रीशीटर

सीआई दिनेश लखावत ने बताया कि लखा निवासी जेठाराम भील झिंझनियाली थाने का हिस्ट्रीशीटर है। जिसके खिलाफ 16 प्रकरण लूट व नकबजनी के दर्ज है। महाबार निवासी बंशीलाल भील पुलिस थाना सदर का हिस्ट्रीशीटर हैं, उसके खिलाफ 9 प्रकरण चोरी व नकबजनी के दर्ज है। वहीं लखा निवासी मदनसिंह राजपुरोहित के खिलाफ 1 प्रकरण नकबजनी का दर्ज है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही हैं।

आरोपी कांस्टेबल निलंबित, जांच शुरू

एसपी ने लूट की वारदात में वारदात में शामिल कांस्टेबल जगदीश सोलंकी को निलंबित कर दिया। साथ ही मामले की विभागीय जांच रामसर वृत्त डिप्टी को सौंपी गई है। कांस्टेबल 2011 बैच का हैं, जो पहले कई थानों में रह चुका है। वर्तमान में पुलिस लाइन बाड़मेर में पदस्थापित था।

घर का दरवाजा खटखटाया, खोला नहीं तो बोले- शिव थाने से हूं

कांस्टेबल व एक अन्य रामपुरा में वारदात वाले घर पहुंच और दरवाजा खटखटाया। घर में मौजूद महिला भावना ने दरवाजा नहीं खोला। तब आरोपियों ने बताया कि शिव थाने से आए हैं। इसके बाद दरवाजा खोला तो दोनों अंदर घुस गए और पिस्टल दिखाते हुए लूट की वारदात को अंजाम दिया। साथ ही धमकाया कि किसी को बताया तो छोड़ेंगे नहीं। इसके बाद रुपए व सोने-चांदी के आभूषण लेकर भाग हो गए।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के इस कस्बे से जयपुर के लिए नहीं कोई रोडवेज बस सेवा, एक बस थी… वो भी ढाई साल से बंद