17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वार्षिकोत्सव पर पुलिस छावनी बना पीजी कॉलेज

पीजी कॉलेज कैम्पस बना पुलिस छावनी : - एएसपी, दो डिप्टी, छह सीआई और दो सौ से अधिक रहा पुलिस का जाप्ता : दो गुट में झगड़े की आशंका को लेकर पुलिस बल रहा तैनात

2 min read
Google source verification

image

bhawani singh

Feb 19, 2017

barmer

barmer

प्रत्येक विद्यार्थी को जीवन में सपने देखना चाहिए, लेकिन खुली आंखों से। जीवन के लक्ष्य को तय करके हमेशा आगे बढ़ो। विद्यार्थी जीवन में सेवा, संस्कार, नैतिकता व सर्मपण को अपनाए तथा व्यक्तित्व को निखारे। यह बात रविवार को केन्द्रिय वित्त एवं कॉर्पोरेट राज्यमंत्री अजुर्नराम मेघवाल ने पीजी महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कही।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में कॉलेज जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। समय का उपयोग भविष्य को संवार सकते हैं। उन्होंने शिक्षा के साथ खेल में रूचि बढ़ाने की बात कही। रेलवे चीफ इंजीनियर एनआर मूंढ़ ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में सफल रहे लोगों के जीवन से प्रेरणा लें। इस दौरान कॉलेज प्राचार्य विमला आर्य ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। छात्रसंघ अध्यक्ष विजयराज सहारण ने आगंतुक अतिथियों का साफा व माला से स्वागत किया।

प्रतिभाओं को किया सम्मानित

समारोह के दौरान वर्ष भर शैक्षिक व सह शैक्षिक गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। संचालन प्रोफेसर नवल किशोर मिर्धा व बीएल धनदे ने किया।

पुलिस छावनी बना कॉलेज

कार्यक्रम के दौरान दो गुटों में संघर्ष की संभावना के चलते भारी पुलिस बल तैनात रहा, कार्यक्रम से एक दिन पूर्व संदेह के आधार पर कुछ छात्रों को पाबंद किया गया था।

सांस्कृति कार्यक्रमों की रही धूम

वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के दौरान रोजे खां ने हिन्दी व राजस्थानी गीतों की प्रस्तुति दी। इस दौरान कई छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती देकर शमा बांधे रखा।

ये रहे उपस्थित

समारोह के दौरान छात्रसंघ उपाध्यक्ष जेठाराम, महासचिव नेमाराम, संयुक्त सचिव तिलोक लेघा, राकेश बैरड़, पार्षद बांकाराम सियाग, पेमाराम, रणजीत चौधरी, मगराज कडवासरा, दिलीप आचार्य, रघुवीरसिंह तामलोर, हिम्मत गोदारा, आदूराम मेघवाल, स्वरूपसिंह, प्रमोद चौधरी, जोगेश नैण, सुरेश डऊकिया, राजू खोथ, नारणाराम जाणी, महेश बेनिवाल, मुकेश डूडी, सहित महाविद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।

ये भी पढ़ें

image