
barmer
होली पर्व पर रविवार व सोमवार को डटकर ड्युटी करने के बाद मंगलवार को पुलिस ने जमकर होली खेली। पुलिस लाइन मैदान में होली पर्व का आनंद लिया। पुलिसकर्मियों ने गुलाल- अबीर की बौछार एवं एक-दूसरे को रंगकर उत्सव का माहौल बनाया। होली पर्व का उल्लास नजर आया।
पुलिस के जवानों ने अपने अधिकारियों को कंधों पर उठाकर खुशी जाहिर की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल मेगवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओपी विश्नोई सहित पुलिस अधिकारी व जवान मौजूद रहे।
जसोल की गेर ने जमाया रंग
पुलिस लाइन में केवलचंद माली के नेतृत्व में जसोल का गेर दल पहुंचा। इस दल ने गेर की रम्मक झम्मक एेसी जमाई की अधिकारी और पुलिसकर्मी सभी थिरकते नजर आए।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
