17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाड़मेर पुलिस ने डटकर की ड्यूटी और जमकर खेली होली

होली का उत्साह : पुलिस लाइन मैदान में होली पर्व की ड्यूटी के बाद पुलिसकर्मीयों ने जमकर होली खोली।

less than 1 minute read
Google source verification

image

bhawani singh

Mar 14, 2017

barmer

barmer

होली पर्व पर रविवार व सोमवार को डटकर ड्युटी करने के बाद मंगलवार को पुलिस ने जमकर होली खेली। पुलिस लाइन मैदान में होली पर्व का आनंद लिया। पुलिसकर्मियों ने गुलाल- अबीर की बौछार एवं एक-दूसरे को रंगकर उत्सव का माहौल बनाया। होली पर्व का उल्लास नजर आया।

पुलिस के जवानों ने अपने अधिकारियों को कंधों पर उठाकर खुशी जाहिर की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल मेगवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओपी विश्नोई सहित पुलिस अधिकारी व जवान मौजूद रहे।

जसोल की गेर ने जमाया रंग

पुलिस लाइन में केवलचंद माली के नेतृत्व में जसोल का गेर दल पहुंचा। इस दल ने गेर की रम्मक झम्मक एेसी जमाई की अधिकारी और पुलिसकर्मी सभी थिरकते नजर आए।