railway...बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस फुल, ट्रेन में मई महीने में no room
कोच बढ़े तो मिले यात्रियों को राहत
-स्लीपर में वेटिंग लिस्ट 136 तक
-अभी कुल 16 कोच की चल रही है ट्रेन
बाड़मेर
Published: May 10, 2022 06:46:49 pm
बाड़मेर. बाड़मेर-ऋषिकेश ट्रेन में पूरे मई महीने में नो-रूम की स्थिति बनी हुई है। वेटिंग लिस्ट स्लीपर में कुछ दिन तो 136 तक पहुंची हुई है। वहीं अन्य दिनों में भी टिकट कन्फर्म होना मुश्किल दिख रहा है। गर्मी की छुट्टियां व धार्मिक प्रयोजन से हरिद्वार व ऋषिकेश जाने वाले यात्रियों की बढ़ती संख्या के कारण टिकट नहीं मिल रहा है।
ऋषिकेश के लिए बाड़मेर से चलने वाली ट्रेन में वर्तमान में 16 कोच ही है। इसके कारण यात्रियों को सीटें मिलने में परेशानी का बड़ा कारण सामने आया है। कोच की कमी से बर्थ नहीं मिलती है। जबकि कोविड पूर्व में यह ट्रेन चलती थी तब 24 कोच के साथ दौड़ती थी। ऐसे में छुट्टियों के दिनों में 16 कोच काफी पड़ रहे है और यात्रियों को हरिद्वार जाने की टिकट के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा।
30 मई से कुछ मिल रही है राहत
ट्रेन में 30 मई से कुछ सीटें उपलब्ध हो रही है। इसके बाद भी कुछ श्रेणी में टिकट नहीं मिल पाएंगे, इस बीच भी वेटिंग चल रही है। खासकर एसी कोच के टिकट मिलने में दिक्कत आती दिख रही है, यहां पर भी वेटिंग है। वहीं स्लीपर में भी कुछ दिनों की राहत है तो फिर वेटिंग की कतार में लगना पड़ेगा।
इसलिए है यात्रियों की भीड़
धार्मिक मास वैशाख के दौरान हरिद्वार स्नान करने वाले वरिष्ठजन सीट की कतार में सबसे अधिक है। इस महीने की मान्यता के अनुसार गंगा स्नान करने की महत्त्ता है। इसके चलते ही इन दिनों रेल में जाने वाले वरिष्ठ जन ज्यादा दिखाई देते है। वहीं गर्मी की छुट्टियां हो चुकी है। इसके चलते भी ट्रेन में जाने वाले यात्रियों की भीड़ बढ़ती जा रही है।
कोच बढ़ाने की जरूरत
बाड़मेर-ऋषिकेश में वर्तमान में 16 कोच है। अभी यात्रियों की संख्या काफी बढ़ी हुई है। ट्रेन अभी कुल 5 एसी कोच, 5 स्लीपर, 4 जनरल व 2 एसएलआर के साथ दौड़ रही है। ट्रेन में कोच बढऩे की जरूरत महसूस की जा रही है। कोच बढऩे पर यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने की आसानी हो जाएगी।
बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस में 29 मई तक सर्वाधिक वेंटिंग वाली स्थिति
-स्लीपर में में 136 तक वेटिंग
-थर्ड एसी में 50 तक
-सैकंड एसी में 20 तक वेटिंग
-30 मई को कुछ सीटें उपलब्ध
(9 मई शाम 6.15 बजे ऑनलाइन अपडेट)

railway...बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस फुल, ट्रेन में मई महीने में no room
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
