
kisan
बाड़मेर. किसान आंदोलन के समर्थन में बाड़मेर शहर में शुक्रवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) के बैनर तले ट्रैक्टर रैली निकाली गई। शहर के जोधपुर रोड स्थित हरलाल छात्रावास से रवाना होकर रैली कलक्ट्रेट पहुंची। जहां पर किसानों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया।
देश में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर निकाली गई रैली में बाड़मेर जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से आरएलपी कार्यकर्ता ट्रैक्टर लेकर बाड़मेर पहुंचे। यहां पर हरलाल छात्रावास के सामने जोधपुर-बाड़मेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैक्टरों की कतारें लग गई। सुबह 11 बजे रैली निकाली जानी थी। लेकिन यह रैली दोपहर डेढ़ बजे बाद हरलाल छात्रावास से रवाना हुई।
किसानों और बेनीवाल के समर्थन में लगते रहे नारे
देश के किसानों और नागौर सांसद व रालोपा प्रमुख हनुमान बेनीवाल के समर्थन में रैली में नारे लगते रहे। हरलाल छात्रावास से बड़ी संख्या में रवाना हुई टै्रक्टर रैली, सिणधरी चौराहा, कॉलेज रोड, नेहरू नगर पुल, अहिंसा सर्कल से अस्पताल रोड होते हुए कलक्ट्रेट पहुंची। इस दौरान रैली में रालोपा के बाड़मेर जिलाध्यक्ष उदाराम मेघवाल, प्रदेश महामंत्री उम्मेदाराम बेनीवाल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गजेंद्रसिंह चौधरी, विजयसिंह, कंवराराम तथा तेजवीर सेना के जगदीश राव सहित बड़ी संख्या में रालोपा के युवा कार्यकर्ता शामिल थे।
कई जगह रास्ता हुआ जाम
रैली में बड़ी संख्या में शामिल ट्रैक्टरों के कारण कई जगह रास्ता जाम रहा। इस दौरान जोधपुर-बाड़मेर हाइवे व शहर में भी कई स्थानों पर वाहन चालकों को रैली के निकलने तक रुकना पड़ा।
जगह-जगह पुलिस की तैनाती
रैली को लेकर पूरे शहर में जगह-जगह पुलिस का जाब्ता तैनात रहा। सुरक्षा को लेकर पूरे मार्ग पर पुलिस व यातायात के कार्मिक तैनात रहे। वहीं पुलिस की टीम रैली के साथ आगे चलती रही।
Published on:
05 Feb 2021 08:18 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
