बाड़मेर

BARMER#दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत, चालक हुए चोटिल

शिव. क्षेत्र के भिंयाड़- मौखाब सड़क मार्ग पर माताजी की भाखरी सरहद में सोमवार को दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने क आपसी भिड़ंत से दोनों मोटरसाइकिल के चालक गंभीर घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बाड़मेर के जिला अस्पताल के लिए रैफर किया गया।

less than 1 minute read
Sep 27, 2022
शिव. दुर्घटना के दौरान सड़क पर क्षतिग्रस्त दोनों बाइक।

क्षेत्र के माताजी की भाखरी सरहद की घटना
दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत, चालक हुए चोटिल

बाड़मेर के जिला अस्पताल के लिए घायल को रैफर किया
शिव. क्षेत्र के भिंयाड़- मौखाब सड़क मार्ग पर माताजी की भाखरी सरहद में सोमवार को दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने क आपसी भिड़ंत से दोनों मोटरसाइकिल के चालक गंभीर घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बाड़मेर के जिला अस्पताल के लिए रैफर किया गया।

पुलिस के अनुसार चोखला निवासी रेखाराम पुत्र उम्मेदाराम जाट बाइक से गांव की ओर जा रहा था सामने से आ रही बाइक पर सवार माताजी की भाखरी निवासी जोगाराम पुत्र गुमानाराम की बाइक की भिड़ंत हो गई। जिससे दोनों बाइक क्षतिग्रस्त होने के साथ सवार उछल कर सड़क पर गिर पड़े। अन्य वाहन चालकों व ग्रामीणों की सहायता से निजी वाहन से भिंयाड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बाड़मेर रैफर किया गया।

Published on:
27 Sept 2022 06:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर