बाड़मेर

बाड़मेर : गुड़ामालानी से भाजपा से केके विश्नोई को मौका, कांग्रेस प्रत्याशी का इंतजार

बाड़मेर जिले की गुड़ामालानी विधानसभा से केके विश्नोई को प्रत्याशी बनाया है। विश्नोई भाजपा संगठन में प्रदेश मंत्री है और गुड़ामालानी में सक्रिय है।

less than 1 minute read
बाड़मेर : गुड़ामालानी से भाजपा से केके विश्नोई को मौका, कांग्रेस प्रत्याशी का इंतजार

विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर भाजपा की ओर से गुरुवार दोपहर बाद चौथी सूची जारी कर दी। कुल 58 प्रत्याशियों के नाम घोषित किया गया है। जिसमें बाड़मेर जिले की गुड़ामालानी विधानसभा से केके विश्नोई को प्रत्याशी बनाया है। विश्नोई भाजपा संगठन में प्रदेश मंत्री है और गुड़ामालानी में सक्रिय है। वहीं जैसलमेर सीट पर भाजपा ने छोटूसिंह को उम्मीदवार घोषित किया है।
भाजपा की में जिले में अभी बाड़मेर, शिव और पचपदरा तीन सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा बाकी है। इसमें सबसे हॉट सीट बाड़मेर मानी जा रही है। यहां पर दो नामों को लेकर चर्चाएं काफी दिनों से चल रही है, कयास भी लगाए जा रहे हैं, लेकिन चौथी सूची में भी कोई नाम नहीं आया। गुड़ामलानी प्रत्याशी केके विश्नोई पूर्व मंत्री लादूराम विश्नोई के पुत्र है।

बाड़मेर जिले की सात सीटों पर क्या है अभी स्थिति
शिव
यहां भाजपा प्रत्याशी अभी घोषित नहीं, कांग्रेस ने कर दिया
बायतु
दोंनो प्रमुख दलों के प्रत्याशी के साथ रालोपा भी घोषित कर चुकी उम्मीदवार
बाड़मेर
यहां कांग्रेस से प्रत्याशी घोषित, भाजपा का इंतजार
सिवाना
दोनों प्रमुख दलों के प्रत्याशी हो चुके घोषित
पचपदरा
केवल कांग्रेस ने प्रत्याशी की घोषणा की है, भाजपा से इंतजार
गुड़ामालानी
यहां से भाजपा ने प्रत्याश्ी की घोषणा कर दी, कांग्रेस अभी होल्ड
चौहटन
दोनो प्रमुख दलों के प्रत्याशियों की घोषणा हो गई

Published on:
02 Nov 2023 05:18 pm
Also Read
View All
MD Drug Mastermind: राजस्थान के युवक ने महाराष्ट्र जेल में डॉक्टर से सीखा फॉर्मूला, 31 साल की उम्र में बन गया कुख्यात ड्रग माफिया

Rajasthan Dream Project: राजस्थान का ड्रीम प्रोजेक्ट 8 साल बाद तैयार, उद्घाटन को लेकर भजनलाल सरकार की मेगा तैयारी

संघर्ष की कहानी: मां की मेहनत ने बेटे को वर्दी पहनाई: खुद भूखी रहीं, घर-घर झाड़ू-पोछा किया, हाथों में छाले, फिर भी सपना जिंदा रखा

राजस्थान में औद्योगिक विकास को नई रफ्तार, बालोतरा में बनेगा ‘राजस्थान पेट्रो जोन’, खुलेंगे रोजगार के द्वार

बाड़मेर में खेलते-खेलते बुझ गई दो जिंदगियां, टांके में डूबने से दो मासूम चचेरी बहनों की दर्दनाक मौत

अगली खबर