30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

स्नेहमिलन समारोह का आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification
भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

बाड़मेर. खेमसिद्ध ब्लड डोनर्स क्लब के बैनर तले भाजपा युवा मोर्चा बाड़मेर की ओर से जाट चैरिटेबल ट्रस्ट में रक्तदान शिविर एवं स्नेहमिलन समारोह का आयोजन किया गया।

शिविर में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं एवं केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी के समर्थकों की ओर से स्वैच्छिक रक्तदान किया गया। कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ंने कार्यकर्ताओं और युवा समर्थकों को भरोसा दिलाया कि जिस तरह कार्यकर्ता व समर्थक उनके सुख-दु:ख की घड़ी में मजबूती से उनके साथ खड़े रहे, वे सदैव कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे। कैलाश चौधरी ने कहा कि मैं सामान्य किसान परिवार से संबंध रखता हूं और एक कार्यकर्ता की हैसियत से हमेशा

पार्टी के साथ खड़ा रहा हूं। भाजपा जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिलीप पालीवाल, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष महेंद्र सिंह राजपुरोहित ने भी विचार व्यक्त किए। सभी ने कैलाश चौधरी के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित रक्तदान शिविर की सराहना की।

कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित- जिला महामंत्री बालाराम मूंढ़ एवं स्वरूप सिंह खारा, पूर्व मंत्री अशरफ अली खिलजी, युवा नेता नरसिंह कड़वासरा, भाजपा जिला प्रवक्ता ललित बोथरा, जिला मंत्री अनिता चौहान, चौहटन प्रधान रूपाराम सारण, डॉ. राधा रामावत, महेंद्र सिंह राजपुरोहित, वीरमा राम मेघवाल, सुरेश मोदी, पृथ्वी चंडक, रमेशसिंह इंदा, चंपतसिंह महाबार, मनोज गोदारा, खुमाणसिंह लंगेरा एवं नेनाराम भाडखा उपस्थित रहे।