
सामाजिक सरोकार में बीएसएफ की महत्वपूर्ण भूमिका
बाड़मेर. सीमा सुरक्षा बल के गुजरात सीमान्त मुख्यालय के महानिरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह मलिक ने कहा कि देश की पश्चिमी सीमा को सुरक्षित रखने के साथ साथ पश्चिमी सीमा के बाशिंदों को चिकित्सकीय सहायता, विद्यार्थियों को पाठ्य व खेलकूद सामग्री वितरित कर यहां के लोगों के साथ समाजिक सरोकार में भी बीएसएफ महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है जिससे बीएसएफ और आमजन में सामंजस्य बना रहे ।
नवातला गांव में 83 बटालियन की ओर से आयोजित सिविक एक्शन प्रोग्राम और मेडिकल कैम्प के शुभारम्भ पर उन्होंने कहा कि यहां के बाशिंदों को विशेष सहयोग मिल रहा है। हमारा प्रयास है कि हम बॉर्डरवासियों की सुरक्षा के साथ साथ यहां पर और बेहतरीन प्रयास कर सकें ।
83 वी वाहिनी के कमांडेंट एमपी सिंह ने बताया कि सिविक एक्शन कार्यक्रम का शुभारंभ नवातला में सरपंच भारथाराम सेंवर और विद्यालय प्रभारी अमोलखराम ने किया। विद्यालय की बालिकाओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इस दौरान मरुगूंज संस्थान और थार के वीर के संयोजक रघुवीरसिंह तामलोर ने कहा कि बीएसएफ आमजन के प्रति सदैव समर्पित रहती है। कार्यक्रम को भारत विकास परिषद के अध्यक्ष किशोर शर्मा ने भी सम्बोधित किया। सिविक एक्शन के तहत नवातला, रते का तला, मेघवालों की बस्ती और सूजों का निवाण विद्यालयों को 500 लीटर पानी की टंकियां, दरियां, वॉलीबाल, वॉलीबाल नेट, स्कूल बैग, जोमेट्री बॉक्स और रजिस्टर बच्चों के लिए बीएसएफ द्वारा सम्बंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य और सरपंच को भेंट किए गए।
कैम्प में 300 की जांच
इस दौरान आयोजित चिकित्सा शिविर में 300 से अधिक की जांच की गई। डॉ. वसुंधरा यादव, नेत्र विशेषज्ञ डॉ. महेंद्र बोराणा, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप जैन, होम्योपैथी विशेषज्ञ डॉ. दीपा जोशी, बाखासर प्रभारी डॉ. बांकाराम और डॉ. छगन गहलोत ने सेवाएं दी। इस दौरान 83 वाहिनी के डिप्टी कमांडेंट रणधीरसिंह, कम्पनी कमांडर फैज आलम, हरीश कुमार, भारत विकास परिषद के सचिव महेश सुथार, जालमसिंह राजपुरोहित, खेतसिंह घोनिया आदि उपस्थित रहे।
Published on:
29 Dec 2021 09:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
