23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीएसएनएल ने नहीं भरा बिल, टावर का कनेक्शन काटा

- सदराम की बेरी में बीते दो माह से उपभोक्ताओं की सेवाएं बाधित- अब सेड़वा का टावर भी खराब, मोबाइल हुए बेकार

less than 1 minute read
Google source verification
BSNL did not pay bill, connection of tower was cut

BSNL did not pay bill, connection of tower was cut

बाड़मेर. चौहटन उपखण्ड के सदराम की बेरी व सेड़वा में लगे बीएसएनएल टावर बन्द होने से यहां मोबाइल उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सदराम की बेरी में लगा टावर बीते दो माह से बंद है।

वहीं अब सेड़वा में लगा टावर भी दो दिनों से बन्द है। ऐसे में यहां के बीएसएनएल उपभोक्ताओं के मोबाइल झुनझुने बनकर रह गए हैं।

सदराम की बेरी निवासी प्रकाश ढाका ने बताया कि कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत करवाया, लेकिन कोई असर नहीं हो रहा।

उनका कहना है कि टावर के लिए लगे बिजली कनेक्शन का बिल अदा नहीं करने के कारण डिस्कॉम की ओर से बिजली बंद कर दी। इससे अब यह टावर बन्द पड़ा है। उन्होंने सदराम की बेरी व सेड़वा में लगे बीएसएनएल सेल्यूलर फोन सेवा टॉवर चालू करवाने की मांग की।

ये भी पढ़े....

दिया स्वच्छता का संदेश

बाड़मेर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(एबीवीपी) कार्यकर्ताओं ने स्थानीय एमबीसी गल्र्स कॉलेज में गुरुवार को सफाई अभियान की शुरूआत कर स्वच्छता का संदेश दिया।

एबीवीपी जिला संयोजक भोमसिंह सुंदरा ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान हमारे देश को स्वच्छ करने के उद्देश्य से चलाया गया है, जिससे हमारा देश स्वच्छ ही नहीं हर तरफ खुशहाली नजर आएगी।

अभियान में छात्रसंघ अध्यक्ष स्वरूपी सुथार, उपाध्यक्ष जया शर्मा, महासचिव संतोष चौधरी, डिंपल जोशी, सीमा जांगिड़, शबनम, सोनू,गोमती, कमला सहित कई छात्राएं मौजूद रही।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग