scriptबजट के अभाव में अधरझूल गांवों को आदर्श बनाने का सपना | Budget not received, not ideal village | Patrika News

बजट के अभाव में अधरझूल गांवों को आदर्श बनाने का सपना

locationबाड़मेरPublished: Jan 25, 2021 07:18:52 pm

– प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना (पीएमएजीवाई) के तहत होना है विकास, बाड़मेर जिले में सर्वाधिक 75 गांवों का चयन, 47 का हुआ है अनुमोदन

Barmer news

Barmer news

बाड़मेर. प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित गांवों में बजट के अभाव में विकास कार्य अधरझूल है। हालांकि सार्वजनिक निर्माण विभाग के माध्यम से बाड़मेर जिले के 47 गांवों का अनुमोदन करवाकर ग्राम विकास प्लान तैयार कर सरकार को भेज दिया। अब बजट मिलने पर ही अनुसूचित जाति बाहुल्य के गांवों की तस्वीर बदल पाएगी।

सार्वजनिक निर्माण विभाग के माध्यम से पीएमएजीवाई योजना के तहत बाड़मेर जिले के 75 गांवों का चयन किया गया। उसके बाद ग्राम व जिला स्तर की समिति से 47 गांवों का अनुमोदन हुआ। योजना के तहत विभाग ने गांव विकास योजना (वीडीपी) तैयार कर सरकार को भेजी। हालांकि राज्य सरकार ने एक सप्ताह पहले बाड़मेर जिले के लिए 5 करोड़ 50 लाख रुपए का बजट जारी करने के लिए स्वीकृति जारी कर दी, लेकिन चयनित ग्राम पंचायतों के खातों में बजट नहीं पहुंचा है। ऐसी स्थिति में गांवों का विकास अधरझूल है। चयनित गांव को विकास के लिए 20 लाख रुपए तक बजट प्रस्तावित है।

क्या है पीएमएजीवाई
केन्द्र सरकार की ओर से प्रायोजित प्रायोगिक योजना प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना (पीएमएजीवाई) 50 प्रतिशत से अघिक अनूसूचित जाति आबादी वाले अनुसूचित जाति बाहुल्य गांवों के विकास के लिए योजना चलाई जा रही है।

इस तरह के होने कार्य
– पेयजल व स्वच्छता अवसंरचनात्क विकास
– ठोस तथा द्रव्य अवशिष्ट पदार्थ निपटान सुविधाओं की स्थापना
– स्कूलों और आंगनबाडिय़ों में शौचालयों का निर्माण
– आंगनबाड़ी का निर्माण, सड़कों का निर्माण
– सोलर लाइट और स्ट्रीट लाइट लगाना

योजना का उद्देश्य
– ऐसा आदर्श गांव जहां गरीबी खत्म हो
– सार्वभौमिक प्रौढ़ सारक्षता और स्कूल में 100 बच्चों के नाम
– आवास, पेयजल, 100 प्रतिशत प्रसव अस्पताल में
– बच्चों का पूर्ण टीकाकरण, पक्की सड़क
– जन्म और मृत्यु का 100 प्रतिशत पंजीकरण
– बाल विवाह, बालश्रम पर रोक

फैक्ट फाईल
चयनित ग्राम पंचायत – 75
जिला स्तरीय समिति से अनुमोदन – 47
बकाया अनुमोदन – 28

– बजट की स्वीकृति मिली है,
पीएमएजीवाई योजना के तहत सरकार ने बजट जारी किया है। अब जल्द ही खातों में जमा होगा। उसके बाद चयनित गांवों में नियमानुसार विकास करेंगे। – मोहनदान रतनु, सीईओ, जिला परिषद, बाड़मेर
– 47 का अनुमोदन हुआ है
वर्ष- 2018-19 व 2019-20 में बाड़मेर जिले में पीएमएजीवाई योजना के तहत 75 गांव चयनित हुए थे। जिसमें 47 की वीडीपी भेज दी गई थी। हालांकि योजना के तहत काम शुरू नहीं हुआ है। बजट जारी होने का पत्र मिला है। बजट जिला परिषद के माध्यम से खातों में जाएगा। – पुखराज चौधरी, सहायक निदेशक, समाज कल्याण विभाग, बाड़मेर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो