5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाड़मेर की इस 80 फीट रोड पर चलेगा बुलडोजर, जानिए क्या है कारण

मास्टर प्लान के अनुसार सेंट पॉल स्कूल रोड की चौड़ाई 80 फीट करने के लिए अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया जाएगा। परिषद ने इस रोड पर 43 अतिक्रमण चिन्हित कर सोमवार को चेतावनी जारी की कि 24 घंटे के भीतर अतिक्रमी स्वयं के स्तर पर अतिक्रमण हटा दें अन्यथा नगरपरिषद अपने स्तर पर अतिक्रमण हटाएगी।

2 min read
Google source verification
photo_2023-04-20_15-23-08.jpg

बाड़मेर @ पत्रिका. मास्टर प्लान के अनुसार सेंट पॉल स्कूल रोड की चौड़ाई 80 फीट करने के लिए अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया जाएगा। परिषद ने इस रोड पर 43 अतिक्रमण चिन्हित कर सोमवार को चेतावनी जारी की कि 24 घंटे के भीतर अतिक्रमी स्वयं के स्तर पर अतिक्रमण हटा दें अन्यथा नगरपरिषद अपने स्तर पर अतिक्रमण हटाएगी। इस चेतावनी के बाद मंगलवार को दिन भर कई लोग अपने निर्माण हटाने में लगे रहे, लेकिन अधिकांश अतिक्रमण यथावत ही रहे, जो जल्द हटाए जाएंगे।

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 68 से हाइवे के नए बाइपास तक करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी तक सड़क बनाने का टेंडर चार माह पहले जारी हुआ था। सेंट पॉल स्कूल के आगे से होकर हरचंद की प्याऊ की तरफ जाने वाली इस सड़क की चौड़ाई मास्टर प्लान के मुताबिक 80 फीट थी, लेकिन सड़क निर्माण कार्य शुरू करने से पहले पता चला कि सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण हो गए हैं। जिसके चलते मौके पर सड़क की चौड़ाई पचास फीट ही रह गई है। इस स्थिति से निपटने के लिए परिषद ने बीते वर्ष दिसम्बर माह के अंतिम सप्ताह में अतिक्रमियों को नोटिस दिए। नोटिस के बाद कई जनों ने अपने निर्माण स्वयं ही हटा दिए। तीस दिसम्बर को नगरपरिषद ने यहां पर अभियान चलाकर करीब 70 अतिक्रमण ध्वस्त किए। इसके बावजूद पूरा रास्ता साफ नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें : Rajasthan में फिर लगेगा महंगी बिजली का 'करंट', Gehlot सरकार के 'महंगाई राहत' दावे के बीच आई ये 'झटकेदार' खबर!

तीन महीने से अधिक समय बीता
नगरपरिषद की ओर से जारी एक नोटिस में बताया कि 30 दिसम्बर को अतिक्रमण हटाने के अभियान के दौरान कुछ परिवारों में सामाजिक कार्यक्रम होने व न्यायालय के स्थगन इत्यादि कारणों से तत्समय उन्हें समय दिया गया, लेकिन तीन महीने से अधिक समय गुजर जाने के बाद भी इन्होंने अपने अतिक्रमण नहीं हटाए। स्थगन के मामले में परिषद ने स्पष्ट किया कि गुलाब कोठारी बनाम राजस्थान वगैरह में पारित उच्च न्यायालय के अंतरिम आदेशानुसार स्वीकृत मास्टर प्लान में किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण व अतिक्रमण अनुज्ञेय नहीं है।

यह भी पढ़ें : मंत्री Ashwini Vaishnav को मिलने वाला है मारवाड़ का ये खास पुरस्कार, ये है इस की वजह

गुमराह कर लिया स्टे
मास्टर प्लान के अनुसार सड़क की चौड़ाई 80 फीट है, लेकिन कुछ लोगों ने न्यायालय को गुमराह कर सड़क मार्ग की चौड़ाई 50 फीट बताकर स्टे लिया। स्वीकृत मास्टर प्लान में अतिक्रमण व अवैध निर्माण हटाने के लिए नगरपरिषद अधिकृत है। इसी आधार पर पुलिस जाप्ते के साथ छोटे-बड़े कुल 43 अतिक्रमण हटाए जाएंगे। जहां अतिक्रमण हट चुके हैं, वहां सड़क निर्माण कार्य भी चल रहा है। -योगेश आचार्य, आयुक्त नगरपरिषद बाड़मेर


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग