13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेवानगर सरपंच, सरपंच पति सहित अन्य के खिलाफ गबन का मामला दर्ज

कूटरचित दस्तावेज बनाने का आरोप  

2 min read
Google source verification
Case filed for embezzlement against sarpanch, sarpanch husband others

Case filed for embezzlement against sarpanch, sarpanch husband others

बालोतरा. शहर के पुलिस थाने में एक आरटीआइ कार्यकर्ता ने ग्राम पंचायत मेवानगर के सरपंचए सरपंच पति समेत करीब 20 से अधिक लोगों के विरुद्ध कूटरचित दस्तावेजों से गबन करने का मामला दर्ज करवाया है।

एक आरटीआई कार्यकर्ता की ओर से दर्ज करवाए मामले बताया गया कि ग्राम पंचायत मेवानगर की वर्तमान सरपंच ने नियमों को ताक पर रखकर खुद के पति के नाम 4 पट्टे जारी किए हैं।

इसके अलावा कई लोगों को भी नियम विरुद्ध पट्टे जारी किए हैं। ग्राम पंचायत मेवानगर में करवाए विभिन्न विकास कार्यों में अनियमितता बरतते हुए सरकारी राशि का दुरुपयोग किया गया।

बजरी खनन पर उच्चतम न्यायालय की रोक के बावजूद फर्जी बिल बना कर भुगतान उठाया गया। रिपोर्ट में मेवानगर ग्राम पंचायत वर्तमान सरपंच कैलाश कंवर, सरपंच पति श्यामसिंह राठौड़ सहित वर्तमान ग्राम विकास अधिकारी छोगाराम, पूर्व विकास अधिकारी गणपतसिंह, पूर्व विकास अधिकारी सांवलाराम चौधरी, पूर्व विकास अधिकारी रामावतार शर्मा, विकास अधिकारी बालोतरा फिरोज खान व कार्यों की ऑडिट करने वाली टीम सहित 20 से अधिक लोगों पर नामजद मामला दर्ज करवाया है।

ये भी पढ़े...

180 ग्राम अफीम बरामद, आरोपी फरार

- सदर थाना पुलिस की कार्रवाई

बाड़मेर. सदर थाना पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए 180 ग्राम अफीम बरामद किया। इस बीच अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी फरार हो गया।

थानाधिकारी मूलाराम चौधरी ने बताया कि मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम के लिए रामनगर में गश्त के दौरान आरोपी मुकेश पुत्र दानाराम निवासी शिवकर से एक पॉलीथिन की थैली में 180 ग्राम अफीम बरामद किया।

कार्रवाई के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी भाग तो पुलिस ने पीछा किया, लेकिन बबूल की झाडिय़ा होने पर उसे पकड़ नहीं पाए।

ट्रैक्टर ट्रोली पलटे, हादसा टला

बाड़मेर. सरणू चिमनजी चार रास्ते पर रविवार देररात एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। गनीमत रही हादसे में ट्रैक्टर चालक को ज्यादा चोट नहीं पहुंची।

जानकारी अनुसार ट्रैक्टर चालक सरणू पहाड़ी से पत्थर भरकर सांजटा की तरफ जा रहा था। रास्ते में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया।