6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां की आंखों में आंसू और खून, बोली-दुष्ट का सिर काट दो….

मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने का मामला

2 min read
Google source verification
Case of murder after rape in Barmer

Case of murder after rape in Barmer

भवानीसिंह राठौड़/ओममाली@बाड़मेर. मां सहित परिजन की आंखों में सात साल की मासूम की दर्दनाक मौत के आंसू टपक रहे हैं तो खून उतरा हुआ है। बिटिया को याद करके रो रही मां बार-बार कहती है कि दुष्ट का सिर काटकर ले आओ..। मेरी लाडो ने उसका क्या बिगाड़ा था? मातम वाले इस घर में कल से किसी ने खाना नहीं खाया है और पानी तब पीते हैं जब कोई जोर देता है। गांव के हर घर में चूल्हे ठण्डे हैं और गांव में पसरी खामोशी के अंदर गुस्से का तूफान है। पत्रिका टीम बालेबा गांव पहुंची तो गांव के मील के पत्थर से लेकर मासूम के घर तक हर चेहरे पर गम और गुस्सा साफ नजर आ रहा था। मृतका के घर में पहुंचते ही रूदन की जोर की आवाजें शुरू हो गईं। यहां परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था। मां पत्थर बनी बैठी है लेकिन किसी को देखते ही टूटकर बिखर जाती है। वह बार-बार कहती है कि दुष्ट का सिर काटकर ले आओ...। मेरी लाडो ने किसी का क्या बिगाड़ा था?


मिनखो में राम रह्यो ही कोनी...
पांच भाई-बहनों की लाडली इस मासूम का दिन अपने बूढ़े दादा के साथ बीतता था। दादा तो दो दिन से पत्थर बने हुए हैं। बूढ़ी आंखों में तैरते सवाल-जवाब और छलकती आंखों के साथ कहते हैं, मिनखो में राम रह्यो ही कोनी... और फफक पड़ते हैं। रिश्तेदार पिता, चाचा और सभी परिजन को ढाढस बंधाने तो आते हैं लेकिन वे खुद ही एक कोने में जाकर आंसू बहाते नजर आ रहे हैं। गांव के अधिकांश लोगों की तो इस घर तक जाने की हिम्मत ही नहीं है।


वारदात कबूली
पुलिस मामले को गंभीरता को लेकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है। पुलिस ने आरोपी रशीद पुत्र धोधेखान निवासी उनरोड़ को गिरफ्तार करने के बाद सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया है। गिराब थानाधिकारी पुष्पेन्द्र वर्मा मय जाब्ता घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने दुबारा घटनास्थल पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। गांव में एहतिहात के तौर पर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है।

आरोपी रिमाण्ड पर, स्पेशल टीम का गठन
गिराब थाना पुलिस ने आरोपी रशीद को शनिवार शाम न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे तीन दिन के लिए पुलिस रिमाण्ड पर भेजा गया है। मामले की जांच पड़ताल को लेकर एसपी डॉ. गगनदीप सिंगला के निर्देशन में चौहटन डिप्टी, थानाधिकारी पुष्पेन्द्र वर्मा, कांस्टेबल नीम्बसिंह व पाबूराम को शामिल कर स्पेशल टीम का गठन हुआ।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग