29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केसरी सिंह बारहठ की रग-रग में था देशभक्ति का गुण

- क्रांतिकारी केशरीसिंह की जयंती मनाई

less than 1 minute read
Google source verification
Celebrated birth anniversary of revolutionary Keshari Singh

Celebrated birth anniversary of revolutionary Keshari Singh

बालोतरा. नगर व क्षेत्र में गुरुवार को महान क्रांतिकारी केशरीसिंह बारहठ की जयंती मनाई गई। इसमें बड़ी संख्या में लोगों व छात्रों ने भाग लेकर उनके कार्यों का स्मरण किया।

नगर के चारण समाज संस्थान में गुरुवार को क्रांतिकारी केशरीसिंह बारहठ की 147वीं जंयती मनाई गई। इसमें बड़ी संख्या में शामिल चारण समाज के लोगों ने स्व. केशरीसिंह बारहठ को श्रद्धासुमन अर्पित किए। संस्थान मंत्री मूलदान आशिया ने स्वागत किया।

भगवतदान रतनू ने कहा कि देश भक्ति का गुण उनकी रग-रग में समाहित था। देश की आजादी के लिए उन्होंने व परिवार ने अपना बलिदान दिया। भाई जोरावरसिंह, पुत्र प्रतापसिंह, दामाद ईश्वरसिंह आशिया ने उनके हर कदम पर साथ दिया।

युवा उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाएं। इससे नई पीढ़ी को शहीदों के जीवन की जानकारी हों। उन्हें देश सेवा की प्रेरणा मिले। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित जनों ने उनकी तस्वीर पर पुष्प चढ़ा व दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। चारण समाज बालोतरा अध्यक्ष नरपतसिंह रतनू ने आभार ज्ञापित किया।

सिवाना. कस्बे के आदर्श विद्या मंदिर में क्रांतिकारी केशरसिंह बारहठ की जयंती मनाई। प्रधानाचार्य भागचंद सोलंकी, प्राचार्य अजयसिंह परमार ने केशरीसिंह बारहठ के जीवन की जानकारी दी। राउमावि गोलिया भायलान में हिम्मतसिंह सरवड़ी ने विचार व्यक्त किए।

उन्होंने कहा कि जीवन से छात्र प्रेरणा लेकर देश व समाज के विकास में अपना योगदान दें। इससे आने वाली पीढिय़ों को प्रेरणा मिलती रहे। व्याख्याता शंकरलाल, रामगोपाल ने भी छात्रों को उनके जीवन की प्रेरणा लेने की बात कही। छात्रों ने कविता प्रस्तुत की। अंत में उपस्थित जनों ने उनकी तस्वीर पर पुष्प चढ़ा श्रद्धासुमन अर्पित किए।

Story Loader