6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुस्तक विवाद में सहपाठी छात्र पर चाकू से हमला

- राउमावि में घटना, मचा हड़कम्प

less than 1 minute read
Google source verification
Classroom student attacked with a knife in a book controversy

Classroom student attacked with a knife in a book controversy

बालोतरा. शहर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को पुस्तक के विवाद को लेकर एक छात्र ने दूसरे पर चाकू से हमला (Knife attack) कर दिया। इससे स्कूल प्रशासन में हड़कम्प मच गया।

शिक्षकों ने घायल छात्र को अस्पताल (Hospital) पहुंचाया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है। देर शाम तक चाकू से हमला करने वाले बाल अपचारी पुलिस संरक्षण से बाहर थे।

पुलिस के अनुसार भांडियावास रोड स्थित राउमावि में सोमवार सुबह करीब 10 बजे 12वीं कक्षा का छात्र स्कूल पहुंचा ही था, तभी घात लगा वहां मौजूद सहपाठी छात्र ने उस पर चाकू से वार कर दिया।

हमला करने वाले सहित दो अन्य छात्र मौके से भाग गए। छात्र को लहूलुहान देख अन्य छात्रों ने स्कूल प्रशासन को जानकारी दी। घायल छात्र के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

पुस्तक को लेकर हुआ था विवाद

विद्यालय में 12वीं कक्षा के एक छात्र को पुस्तकालय का मॉनिटर नियुक्त किया गया है। चार दिन पूर्व उसका सहपाठी से पुस्तक के लेन-देन को लेकर विवाद हो गया।

उस छात्र ने मॉनिटर को देख लेने की धमकी दी थी। वह सुबह दोस्तों के साथ स्कूल पहुंचा तथा सहपाठी छात्र पर चाकू से हमला कर दिया। हमले से उसके सिर व पीठ में चोटें आई हैं।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग