
Complaint box in Superintendent of Police Office
बाड़मेर. अपराधियों के साथ मिलीभगत व उन्हें संरक्षण देने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की शिकायत अब आमजन सीधे पुलिस अधीक्षक से कर सकते हैं। सत्यापन में शिकायत सही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने गुरुवार को आमजन के लिए शिकायत दर्ज करवाने के लिए व्हाट्सएप मोबाइल नंबर जारी किए साथ ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर एक शिकायत पेटिका स्थापित की गई है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस हरसंभव प्रयास करती है। इसके बावजूद कुछ पुलिसकर्मियों की अपराध में संलिप्ता अथवा अपराधियों से मिलीभगत की शिकायत रहती है।
इससे प्रभावी तरीकेसे निपटने के लिए मुख्यालय के निर्देशानुसार पुलिस ने व्हाट्सएप नंबर जारी किए हैं। आमजन अब 8764504201 व ई-मेल आईडी पर पुलिसकर्मियों की शिकायत कर सकेगा।
इसके अलावा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत पेटिका स्थापित की गई है। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत करने वालों के नाम गोपीनीय रखे जाएंगे।
Published on:
10 Jan 2020 03:47 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
