11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपराधियों को संरक्षण देने वाले पुलिसकर्मियों की एसपी से कर सकेंगे शिकायत

- पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लगी शिकायत पेटिका, पुलिस ने जारी किए व्हाट्सएप नंबर

less than 1 minute read
Google source verification
Complaint box in Superintendent of Police Office

Complaint box in Superintendent of Police Office

बाड़मेर. अपराधियों के साथ मिलीभगत व उन्हें संरक्षण देने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की शिकायत अब आमजन सीधे पुलिस अधीक्षक से कर सकते हैं। सत्यापन में शिकायत सही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने गुरुवार को आमजन के लिए शिकायत दर्ज करवाने के लिए व्हाट्सएप मोबाइल नंबर जारी किए साथ ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर एक शिकायत पेटिका स्थापित की गई है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस हरसंभव प्रयास करती है। इसके बावजूद कुछ पुलिसकर्मियों की अपराध में संलिप्ता अथवा अपराधियों से मिलीभगत की शिकायत रहती है।

इससे प्रभावी तरीकेसे निपटने के लिए मुख्यालय के निर्देशानुसार पुलिस ने व्हाट्सएप नंबर जारी किए हैं। आमजन अब 8764504201 व ई-मेल आईडी पर पुलिसकर्मियों की शिकायत कर सकेगा।

इसके अलावा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत पेटिका स्थापित की गई है। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत करने वालों के नाम गोपीनीय रखे जाएंगे।