
कोरोना: बाड़मेर से 22 सेम्पल भेजे, 10 की रिपोर्ट आई नेगेटिव
बाड़मेर. कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने आने के बाद चिकित्सा विभाग ने सेम्पल लेने का दायरा बढ़ा दिया है। बाड़मेर से शुक्रवार को पहली बार एक साथ 22 सेम्पल जांच के लिए जोधपुर भेजे गए। वहीं गुरुवार को भेजे गए 10 नमूनों की रिपोर्ट नेगेटिव आने से राहत मिली है। इनमें 5 नमूने पॉजिटिव के संपर्क में आए लोगों के थे।
बाड़मेर से भेजे गए 10 नमूनों के नेगेटिव की खबर राहत वाली है। पॉजिटिव के संपर्क में आने वाले 5 नमूनों को लेकर काफी आशंकाएं थी। इस बीच शुक्रवार को चिकित्सा विभाग ने पॉजिटिव के संपर्क में आए 10 लोगों के नमूने लिए हैं। ये लोग प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से प्रधानाचार्य के संपर्क में आए थे।
एग्रेसिव स्ट्रेटजी पर काम रहा है विभाग
संदिग्धों की जांच को लेकर कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहते हैं। पॉजिटिव के संपर्क में आए सभी संदिग्धों के नमूनों की जांच करवा रहे हैं। बाड़मेर में पॉजिटिव केस मिलने के बाद विभाग एगे्रसिव स्ट्रेटजी पर काम रहा है। जिससे सभी पैकेट्स की जांच हो सके।
डॉ. कमलेश चौधरी, सीएमएचओ बाड़मेर
Published on:
10 Apr 2020 10:46 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
