19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाड़मेर: अब तक 116 पॉजिटिव, स्थानीय केवल 8 पॉजिटिव, 108 प्रवासी

-प्रवासी ही निकल रहे पॉजिटिव, जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 116 पर पहुंचा-अब तक 100 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे, कोविड सेंटर्स में केवल 16 भर्ती

2 min read
Google source verification
बाड़मेर: अब तक 116 पॉजिटिव, स्थानीय केवल 8 पॉजिटिव, 108 प्रवासी

बाड़मेर: अब तक 116 पॉजिटिव, स्थानीय केवल 8 पॉजिटिव, 108 प्रवासी

बाड़मेर. थार में संक्रमितों में अब तक सामने आए कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में एक सौ से अधिक प्रवासी सामने आए हैं। जबकि स्थानीय संक्रमितों की संख्या मात्र केवल 8 ही है। अन्य राज्यों से आए लोग ही अधिक संक्रमित मिल रहे हैं। यह सिलसिला बाड़मेर जिले में लगतार बना हुआ है।
जिले में संक्रमण का पहला मामला 7 अप्रेल को धोरीमन्ना में कितनोरिया से सामने आया था। यहां आया व्यक्ति भी जयपुर से एक दिन पहले पहुंचा तथा जांच में संक्रमित निकला। इसके बाद जब तक अन्य राज्यों से लोगों की आवाजाही नहीं हुई तब तक कोरोना जिले में नहीं बढ़ा। दूसरा मामला पूरे 20 दिन बाद 27 अप्रेल को सामने आया।
बाड़मेर और बालोतरा दोनों शहरों में पहले केस में प्रवासी
जिले में अधिकांश मामलों में मुंबई से आए लोगों में संक्रमण मिलने के बाद प्रवासियों पर फोकस करते हुए उनके नमूने लिए गए। जिसमें लगातार पॉजिटिव मामले सामने आए। बाड़मेर शहर में भी मिला पहला केस प्रवासी का ही रहा वह भी मुंबई से लौटा था। यही स्थिति बालोतरा शहर में रही। यहां पर पहला केस प्रवासी का एक दिन पहले ही मिला है।
प्रशासन ने लिया जांच का निर्णय
जिले में प्रवासियों के मामले बढऩे देख जिला प्रशासन ने जो लोग 14 दिनों के भीतर-भीतर बाड़मेर लौटे हैं, उनकी सूचियां बनाकर सैम्पलिंग शुरू की। जिसमें बाड़मेर जिले में करीब 600 से अधिक लोग चिह्नित किए गए थे। उनकी सैम्पलिंग हुई और पॉजिटिव सामने आए हैं। जिससे संक्रमण की पहचान होने के साथ रोकथाम के उपाय संभव हो पाए हैं।
अब केवल 16 ही भर्ती
बाड़मेर प्रशासन से मिली प्रवासियों की सूची में से हमने 90 फीसदी के सैम्पल लेकर जांच करवाई है। जिले के कोविड सेंटर्स पर अब केवल 14 मरीज ही भर्ती है। इसके अलावा 100 लोगों के स्वस्थ होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया है।
डॉ. कमलेश चौधरी, सीएमएचओ बाड़मेर