6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मतगणना शुरू, 10 बजे तक तय हो जाएगी शहर की सरकार

स्थानीय राजकीय पीजी कॉलेज में निकाय चुनाव को लेकर मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हुई।

less than 1 minute read
Google source verification
Counting starts, city government will be decided by 10 o'clock

Counting starts, city government will be decided by 10 o'clock

बाड़मेर. स्थानीय राजकीय पीजी कॉलेज में निकाय चुनाव को लेकर मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हुई। यहां नगर परिषद क्षेत्र के 54 की मतगणना होगी। कानून-व्यवस्था के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं।
मतगणना के दौरान कॉलेज रोड पर यातायात डायवर्ट किया गया है।

इसके लिए सोमवार रात बेरिकेड्स लगा दिए थे । पीजी कॉलेज में 10 टेबल पर 6 राउंड में 54 वार्ड की मतगणना होगी। इसके अलाव 1 टेबल आरओ के लिए लगी जहां मतगणना की सम्पूर्ण मॉनिटरिंग हो रही है । मतगणना शुरू होने के करीब 2 घंटों में परिणाम आ जाएंगे। वहीं इससे पहले पोस्टल बैलेट गिनें जा रहे है।

बेसब्री से इंतजार परिणाम का प्रत्याशियों व समर्थकों को बेसब्री से इंतजार है। उनके चेहरे व हाव-भाव बदले हुए नजर आ रहे हैं। वहीं समर्थक मतदान के आंकड़े से अपनी-अपनी जीत बता रहे हैं।
अधिकृत पास पर ही प्रवेशमतगणना स्थल पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक नुकीली वस्तु, माचिस, धूम्रपान सामग्री ले जाने पर मनाही है । किसी भी व्यक्ति को अधिकृत पास के बिना मतगणना स्थल पर प्रवेश नहीं मिलेगा। वहीं मोबाइल पर प्रतिबंधित है।

पुलिस की निगरानी- 5 मोबाइल पार्टी रखेगी निगरानी-

मतगणना स्थल पर वायरलैस सेट- मतगणना स्थल पर एंटी सबोटाज जांच- यातायात पर रहेगी निगरानी- मतगणना के समय अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई- 2 क्यूआरटी टीम तैनात- 250 पुलिसकर्मी तैनात- सीसीटीवी कैमरों से नजर

तीन जगह बेरिकेड्स लगाए मतगणना को लेकर शहर के कॉलेज रोड पर रोडवेज बस स्टैण्ड, रामूबाई स्कूल के सामने व गे्रफ के पास बेरिकेड्स लगाए हैं। यहां पुलिस व आरएसी के जवान तैनात। विभिन्न गतिविधियों पर नजर बनाए रखने के लिए सादा वस्त्रधारी पुलिसकर्मी भी तैनात।

फैक्ट फाइलकुल
वार्ड, जहां मतदान हुआ- 54कुल प्रत्याशी - 149कुल मतदाता - 65,454कुल मत पड़े - 50,772मतदान प्रतिशत - 77.56


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग