31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘स्वदेशी वस्तुओं को अपनाए बिना देश नहीं हो सकता आत्मनिर्भर’

- स्वदेशी जागरण मंच का जिला सम्मेलन आयोजित

2 min read
Google source verification
‘स्वदेशी वस्तुओं को अपनाए बिना देश नहीं हो सकता आत्मनिर्भर’

‘स्वदेशी वस्तुओं को अपनाए बिना देश नहीं हो सकता आत्मनिर्भर’

बाड़मेर. स्वदेशी जागरण मंच बाड़मेर का जिला सम्मेलन खेतेश्वर भवन में रविवार को स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संगठन कश्मीरीलाल, स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय कृषि प्रमुख भागीरथ चौधरी, प्रान्त संघर्ष वाहिनी सह प्रमुख डॉ. महेश श्रीमाली, प्रांत कृषि प्रकोष्ठ प्रमुख प्रो. डी. कुमार, भारतीय किसान संघ के पूर्व प्रान्त अध्यक्ष दलाराम चौधरी, जिला प्रचार प्रचारक तरुण कुमार के सानिध्य में हुआ। अध्यक्षता एडवोकेट अमृतलाल जैन ने की।

जिला संयोजक समुंदर सिंह ने कहा कि देश की आर्थिक प्रगति के लिए सभी वस्तुओं, सेवाओं का उत्पादन देश में होने पर देशवासियों के लिए रोजगार का सर्जन, नियमित आय की प्राप्ति और सरकार को कर राजस्व में वृद्धि होगी। कश्मीरीलाल ने देश के युवाओं के लिए रोजगार, कृषि, उद्यमों के संरक्षण की बात कहते हुए चीन के माल के लिए ना भाई ना कहने का नारा दिया।

उन्होंने कहा कि भारत के आत्म निर्भर बनने, गरीबी से मुक्त करने, सभी को रोजगार व गांवों के विकास का जो संकल्प है, वह संकल्प जब तक पूरा नहीं होगा तब तक हम स्वदेशी वस्तुओं को नहीं अपनाएंगे। उन्होंने कहा कि बाजार में सामान खरीदते समय सामान के निर्माण के बारे में भी सोचना चाहिए। चाइना के सामान का पूर्ण बहिष्कार के आह्वान करने से करीब 7 वर्षों में हम चीन से विदेशी व्यापार घाटा 64 अरब डालर से 44 अरब डालर तक ले आए हैं। हम बटन से लेकर बंदूक तक देश में न केवल निर्माण करेंगे बल्कि उनकी बिक्री भी करेंगे और होली से लेकर दीपावली तक के त्योहार हमारे साथ में गरीब व्यक्ति भी हंसी खुशी के साथ में मीठे धान के साथ में मनाएगा ।

उन्होंने जिले के ढाई सौ गांवों के किसानों को आत्मनिर्भर करने के बारे में भी विचार करने के लिए आह्वान किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों, मातृशक्ति, किसानों से स्वदेशी अपनाने को लेकर सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया गया। भारतीय किसान संघ से दलाराम चौधरी ने जैविक खेती पर, भारत विकास परिषद के प्रदेश संरक्षक ताराचंद जाटोल, विद्या भारती से भगवानदास मालू, विद्यार्थी परिषद से भोमसिंह सुंदरा, जिला परिषद सदस्य उगमसिंह गिराब, सरपंच महेंद्र सिंह हरसाणी, अशोकसिंह खारची, भाजपा मंडल अध्यक्ष देवीसिंह भाटी, पुरुषोंतमदास खत्री, स्वदेशी जागरण मंच के विभाग संयोजक उगम सिंह लूणा आदि उपस्थित थे।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग