
प्रतीकात्मक तस्वीर
बाड़मेर। शहर के कोतवाली थाने में बुधवार को हनीट्रैप से जुड़ा एक और मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। खास बात यह है कि आरोपी युवती पूर्व में दर्ज एक अन्य हनीट्रैप मामले में जमानत पर रिहा होने के बाद से फरार चल रही है।
शहर कोतवाल मनोज कुमार ने बताया कि परिवादी हाकमसिंह की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि आरोपी युवती प्रियंका, निवासी पश्चिम बंगाल, लंबे समय से उसे परेशान कर रही थी। महिला ने ऑडियो क्लिप भेजकर धमकी दी कि उसके पास परिवादी का आपत्तिजनक वीडियो है।
इसके बदले 30 लाख रुपए की मांग की गई। रकम नहीं देने पर वीडियो वायरल कर समाज में बदनाम करने की धमकी दी गई। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी युवती वारदात के बाद बाड़मेर शहर छोड़कर फरार हो गई।
गौरतलब है कि कोतवाली थाना पुलिस ने कुछ समय पहले एक अधिवक्ता को हनीट्रैप में फंसाने के मामले में प्रियंका एवं कमलसिंह को गिरफ्तार किया था। जांच के बाद दोनों को न्यायालय में पेश किया गया था, जहां से उन्हें जमानत मिल गई थी। जमानत के बाद से आरोपी युवती फरार चल रही है।
Published on:
07 Jan 2026 09:41 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
