
नरेन्द्र सिंह मीना, बाड़मेर एसपी
बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक युवक का अपहरण कर उसकी हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद आरोपियों की निशानदेही पर पुुलिस ने युवक का शव कुएं से बरामद किया है। वहीं घटना का मुख्य आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है, जिसकी पुलिस तलाश में जुटी है।
पुलिस ने बताया है कि शुक्रवार रात युवक के किडनैपिंग की सूचना के बाद पुलिस ने अपहृत युवक की तलाशी शुरू की। इस दौरान गठित टीम ने संदिग्ध एसयूवी से तीन युवक को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की। तीनों युवकों ने गणपत (मृतक) का अपहरण के बाद हत्या करके शव को नेहरो की नाडी, हरदनपुरा के पास एक कुएं में फेंकने की बात कबूली। पुलिस ने बताया कि घटना में शामिल मुख्य आरोपी की तलाश जारी है।
दरअसल, जिले नेहरों की नाडी बिसरणियां गांव निवासी गणपत सिंह पुत्र गोगाराम जो कि बाड़मेर में शहर में रहता है। शुक्रवार देर रात कार में सवार होकर आए रिश्ते में चचेरे भाई भैराराम और उसके अन्य साथियों ने गणपत सिंह को अगवा कर ले गए। जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने टीमें गठित कर युवक की तलाशी शुरू की। संदिग्ध तीन युवकों की गिरफ्तारी के बाद शनिवार दोपहर को घटना स्थल से करीब 70 किलोमीटर दूर स्थित धनाऊ थाना इलाके में एक कुएं में अपहृत गणपत का शव मिला।
एसपी के अनुसार प्रारंभिक जांच में अपहरणकर्ता गणपत के रिश्तेदार होने और पारिवारिक विवाद के चलते घटना को अंजाम देने की बात सामने आई है। पुलिस के मुताबिक, मृतक ने आरोपी की बहन को गलत मैसेज किया था, जिसके बाद दोस्तों के साथ आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। वहीं, मुख्य आरोपी भैराराम सहित अन्य गुजरात की तरफ गए हैं। ऐसे में गुजरात एसटीएस की मदद से तलाश की जा रही है।
Updated on:
29 Jun 2024 10:08 pm
Published on:
29 Jun 2024 10:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
