scriptकोविड-19 वार रूम, मदद के फोन का रहा इंतजार | covid 19 war room barmer | Patrika News

कोविड-19 वार रूम, मदद के फोन का रहा इंतजार

locationबाड़मेरPublished: Sep 24, 2020 10:01:30 pm

Submitted by:

Mahendra Trivedi

-जिला अस्पताल में किया गया है स्थापितकोविड वार रूम लगातार 24 घंटे तीन पारियों में कार्यरत

कोविड-19 वार रूम, मदद के फोन का रहा इंतजार

कोविड-19 वार रूम, मदद के फोन का रहा इंतजार

बाड़मेर. कोविड-19 के बढ़ते मामलों को रोकथाम व पीडि़त तथा परिजन की मदद व चिकित्सकीय सहायता के लिए राजकीय चिकित्सालय में वारू रूम स्थापित किया गया है। यहां पर गुरुवार दोपहर तक मदद व जानकारी आदि के साथ कोई भी शिकायत नहीं मिली। कार्मिक यहां पर तैनात थे। वहीं संपर्क पोर्टल पर भी कोविड को लेकर बाड़मेर जिले की कोई शिकायत नहीं होने की जानकारी सामने आई। यहां पर 181 हैल्पलाइन से संपर्क किया जा सकता है। कोविड वार रूम लगातार 24 घंटे तीन पारियों में कार्यरत रहेगा। ——————-
वाररूम से यह मिलेगी मदद
-कोविड-19 के बिना लक्षणों वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में चिकित्सकीय सलाह -कोविड डेडीकेटेड अस्पतालों में खाली बैड (आईसीयू/ऑक्सीजन/सपोर्टेड/वेन्टीलेटर) की सूचना
– प्राप्त सूचना, शिकायत पर तत्काल मरीज/परिजन से दूरभाष पर सम्पर्क कर समस्या को आधे घंटे में आवश्यक रूप से समाधान
-किसी दवा की मांग पर यथा संभव नजदीकी चिकित्सा केन्द्र के माध्यम से मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना के तहत मरीज को दवा उपलब्ध करवाना
-लक्षणों वाले मरीजों द्वारा उपचार के लिए कोविड डेडीकेटेड अस्पताल में भर्ती के आग्रह पर डेडीकेटेड कोविड अस्पताल/कोविड उपचार के लिए अधिकृत अस्पताल में एम्बुलेंस के माध्यम से आवश्यक रूप से भर्ती करवाना
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो