22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रवासियों की कोविड जांच शुरू, पहले दिन 133 की सैम्पलिंग

-गत 14 दिन में लौटे सभी प्रवासियों की होगी कोरोना जांच-खासकर मुंबई से आने वालों पर रहेगा फोकस-बाड़मेर उपखंड में पहले दिन 133 के लिए नमूने-महावीर नगर सामुदायिक भवन में दिखी अव्यवस्थाएं

less than 1 minute read
Google source verification
प्रवासियों की कोविड जांच शुरू, पहले दिन 133 की सैम्पलिंग

प्रवासियों की कोविड जांच शुरू, पहले दिन 133 की सैम्पलिंग

बाड़मेर. जिले में पिछले 14 दिनों में आए समस्त सभी प्रवासियों की कोरोना जांच होगी। इसके तहत पहले दिन शुक्रवार को बाड़मेर शहर में 133 के सैम्पल लिए गए। यह सिलसिला पूरे जिले में चलेगा। बाड़मेर उपखंड क्षेत्र में पिछले 14 दिनों में लौटे 600 लोग चिह्नित किए गए हैं।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि गत 14 दिनों में जिले में आए प्रवासियों विशेषकर मुम्बई से आने वाले सभी लोगों की कोविड-19 की जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रवासियों की जांच के लिए जिला मुख्यालय पर राजकीय बालिका छात्रावास में स्थापित कोरोना ओपीडी एवंं सामुदायिक सभा भवन महावीर नगर में तीन चिकित्सा दल नमूने लेने का कार्य करेगा। तीनों टीमों ने शुक्रवार को 133 प्रवासियों के संक्रमण की जांच के लिए सैम्पल लिए है।
प्रवासियों की बनाई जा रही सूची
जिला कलक्टर मीणा ने बताया कि इसके लिए प्रवासियों को सूचीबद्ध कर सैम्पलिंग का कार्य किया जा रहा है। गत 14 दिनों में जिले में आए प्रवासियों को बीएलओ के माध्यम से सूचना भिजवाकर उनके सैम्पल लिए जाएंगे।
अव्यवस्थाएं रही हावी
महावीर नगर सामुदायिक भवन में अव्यवस्थाएं हावी रही। यहां टीम तो नमूने लेने पहुंच गई लेकिन किसी तरह की व्यवस्थाएं नहीं मिली। जैसे-तैसे करके टीम ने नमूने लिए। इस दौरान कुछ लोग बिना पर्ची के यहां जांच के लिए पहुंच गए। इन लोगों को फिर यहां से पर्ची के लिए अस्पताल भेजा गया। बरसात होने पर यहां बचाव की व्यवस्था नहीं होने से चिकित्साकर्मी परेशान हुए।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग