
स्कूल में चोरी की वारदात का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार
बाड़मेर जिले की धनाऊ पुलिस ने स्कूल में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से कंप्यूटर, लैपटॉप व नकदी बरामद की गई है।धनाऊ थानाधिकारी चैनप्रकाश व टीम ने आसूचना संकलन व तकनीकी सहायता से वारदात का खुलासा करते हुए चोरी की वारदात करने के आरोपी दिनेश कुमार पुत्र शेराराम भील निवासी विरडों का तला बिसारणिया को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया। साथ ही विधि से संघर्षरत किशोर को संरक्षण में लेकर कंप्यूटर, लेपटॉप व 13100 रुपए बरामद किए है।
जनवरी में हुई थी स्कूल में चोरी
गत जनवरी महीने में रात में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिसारणिया से कम्प्यूटर, लैपटॉप व नकदी सहित अन्य सामान चोरी होने की रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज की थी। इसके बाद आरोपियों की तलाश करते हुए टीम तह तक पहुंची थी। टीम में थानाधिकारी के अलावा एएसआई रावताराम, कांस्टेबल जसाराम, गोपाल, जैसाराम व प्रेमाराम शामिल रहे।
Published on:
30 Aug 2023 06:23 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
