11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

दिल्ली से 35 लाख रुपए चुरा कर भागा युवक बाड़मेर में गिरफ्तार

चोरी के 10 लाख 19 हजार रुपए बरामद

2 min read
Google source verification
दिल्ली से 35 लाख रुपए चुरा कर भागा युवक बाड़मेर में गिरफ्तार

दिल्ली से 35 लाख रुपए चुरा कर भागा युवक बाड़मेर में गिरफ्तार

धोरीमन्ना पुलिस ने नई दिल्ली से 35 लाख रुपए चुरा कर भागे युवक को गिरफ्तार किया है। वहीं उसके कब्जे से चोरी के 10 लाख 19 हजार रुपए बरामद किए है। इस संबंध में इसके खिलाफ दिल्ली के करोलबाग थाने में मामला दर्ज है। दिल्ली पुलिस युवक को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित करके प्रयास कर रही थी।
थानाधिकारी सुखराम विश्नोई ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को कस्बे के धनाऊ बाइपास राष्ट्रीय राजमार्ग 68 पर नाकाबंदी की गई। इस बीच बाड़मेर की तरफ से आ रही एक टूरिस्ट कार रुकवा कर कार में बैठे युवक की तलाशी ली गई। इस दौरान सिरोही जिले के बरलूट थाना क्षेत्र के ऊड़ निवासी दिलीपकुमार पुत्र प्रतापाराम प्रजापत के कब्जे से चोरी किए गए 10 लाख 19 हजार रुपए बरामद किए गए।
व्यापारी के यहां करता था काम
युवक दिलीपकुमार नई दिल्ली के करोलबाग में एक व्यापारी के यहां काम कर रहा था। इस बीच 3 अक्टूबर की शाम को वहां से 35 लाख रुपए लेकर फरार हो गया। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार युवक ने बताया कि नई दिल्ली में करोलबाग के गफ्फार बाजार में एक व्यापारी के यहां काम करता था। वह वहां से 3 अक्टूबर की शाम 35 लाख रुपए लेकर भाग गया। वह राजस्थान में घूमते -घूमते जैसलमेर के सम पहुंच गया। वह शुक्रवार को टूरिस्ट कार से राष्ट्रीय राजमार्ग 68 से अहमदाबाद की तरफ जा रहा था। युवक ने चोरी के रुपयों में से डेढ़ लाख रुपए का एपल का मोबाइल फोन भी खरीदा था।
चोरी के रुपए 500 - 500 के नोटों के बंडल
युवक के पास मिले चोरी किए गए 10 लाख 19 हजार रुपए 500 - 500 नोटों के बंडल थे। वहीं चुराए गए 35 लाख रुपए में से उसने डेढ़ लाख रुपए का मोबाइल खरीद लिया। साथ ही अन्य रुपए गाड़ी किराया, होटल और घूमने के लिए खर्च करना बताया। शेष रुपए के बारे में पूछताछ की जा रही है।