16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

crime…मध्यप्रदेश से खरीदते थे देसी पिस्टल, संपर्क में आने वाले अपराधियों को बेची, गिरोह के 6 बदमाशों को 10 पिस्टल के साथ पकड़ा

10 देसी पिस्टल सहित 8 कारतूस बरामद, 6 गिरफ्तार पुलिस की स्पेशल टीम को सम्मानित किया जाएगा

less than 1 minute read
Google source verification
crime...मध्यप्रदेश से खरीदते थे देसी पिस्टल, संपर्क में आने वाले अपराधियों को बेची, गिरोह के 6 आरोपियों को 10 पिस्टल के साथ पकड़ा

crime...मध्यप्रदेश से खरीदते थे देसी पिस्टल, संपर्क में आने वाले अपराधियों को बेची, गिरोह के 6 आरोपियों को 10 पिस्टल के साथ पकड़ा

समदड़ी पुलिस की स्पेशल टीम ने अवैध हथियारों की रोकथाम व धरपकड़ अभियान के तहत अवैध हथियार रखने के आरोप में छह बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10 देसी पिस्टल मय 8 कारतूस बरामद किए हैं।

पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने प्रेस कान्फ्रेंस कर बताया कि पुलिस की विशेष टीम ने चेलाराम पुत्र चंद्राराम सरगरा निवासी चारणों का बाड़ा, रफीक पुत्र रहमत अली निवासी महेशनगर, सुरेश पटेल पुत्र मानाराम निवासी गिराद का ढाणा, दशरथ पुत्र पोकरराम मेघवाल निवासी करमावास, दीपाराम पुत्र केवलरम पटेल निवासी पातों का बाड़ा, नरेंद्रसिंह पुत्र पेपसिंह निवासी रातड़ी को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि रफीक के कब्जे से दो पिस्टल मय चार कारतूस, दशरथ , चेलाराम व सुरेश पटेल के कब्जे से दो पिस्टल मय एक कारतूस, दीपाराम से एक पिस्टल एक कारतूस व नरेंद्रसिंह के कब्जे से एक पिस्टल बरामद की।

पूछताछ में अवैध हथियार रखने का मामला सामने आ
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कस्बे में गत 28 अगस्त को एक घर में दिनदहाड़े हुई लूट में नित नए खुलासे होते जा रहे है। इसी संदर्भ में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में अवैध हथियार रखने का मामला सामने आया था। अब पुलिस की इस स्पेशल टीम को सम्मानित किया जाएगा।

पिस्टल मध्यप्रदेश से खरीदी
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने फेसबुक के माध्यम के जानकारी प्राप्त कर मध्यप्रदेश से पिस्टल खरीदी। आसपास में कई लोगों को ये हथियार बेचे। आरोपी अपने व्हाट्सअप स्टेट्स पर हथियारों के फोटो लगा कर लोगों में खौफ पैदा करते हैं। पुलिस आरोपियों से सघन पूछताछ कर रही है, जिससे और राज खुलने की संभावना है।