scriptcrime news | मोहल्ले में मीट की कथित दुकान पर रास्ता जाम, पुलिस ने की समझाइश | Patrika News

मोहल्ले में मीट की कथित दुकान पर रास्ता जाम, पुलिस ने की समझाइश

locationबाड़मेरPublished: Dec 04, 2022 11:12:07 pm

Submitted by:

Mahendra Trivedi

-पुलिस ने बताया मीट की दुकान नहीं, भूखंड विवाद का मामला

मोहल्ले में मीट की कथित दुकान पर रास्ता जाम, पुलिस ने की समझाइश
मोहल्ले में मीट की कथित दुकान पर रास्ता जाम, पुलिस ने की समझाइश
बालोतरा नगर में रविवार रात एक मोहल्ले में मीट की कथित दुकान से गुस्साए लोगों ने सामान सड़क पर लाकर जला दिया। वही विरोध करते हुए सड़क पर जाम लगाया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने समझाइश कर हटाया। पुलिस ने मीट की दुकान होने से इनकार करते हुए इसे भूखंड को लेकर विवाद होना बताया है।जानकारी के अनुसार नगर के समदड़ी रोड पानी टंकी के समीप एक मोहल्ले में मीट की दुकान लगे होने की जानकारी पर कुछ लोग एकत्रित हुए। मोहल्ले में दुकान लगने को लेकर विरोध जताया। गुस्साए लोगों ने यहां रखे सामान को सड़क पर लाकर जला दिया। वहीं सड़क पर प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान विजय चौधरी व अन्य ने विरोध जताया। मामले को देखते हुए उप निरीक्षक राजूराम सहित पुलिस के जवान यहां पहुंचे। कुछ समय बाद ही थानाधिकारी उगमराज सोनी व पुलिस उप अधीक्षक नीरज शर्मा पहुंची। पुलिस ने समझाइश की तथा मामले में एक जने को पूछताछ के लिए थाना ले गई।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.