
करीब 7 घंटे तक क्रूड ऑयल व गैस का हुआ रिसाव
कामेश्वरी वेल-2 पर फटी क्रूड ऑयल की पाइप
करीब 7 घंटे तक क्रूड ऑयल व गैस का हुआ रिसाव
बाड़मेर
गुड़ामालानी के पास में तेल गैस की पाइप लाइन में हुए रिसाव से आग फूटी और इसको लेकर ग्रामीणों में भय हुआ। तेल कंपनी ने सुरक्षा के इंतजामों को तुरंत मुहैया करवाते हुए इस पर आठ घंटे में काबू पा लिया। क्षेत्र में तेल पाइप लाइनें तेल कुओं से जुड़ी है और इनसे तेल मंगला टॢमनल तक पहुंचता है।
क्षेत्र के मालपुरा ग्राम पंचायत के कामेश्वरी वेल-2 पर निकाले जा रहे क्रूड ऑयल की पाइपलाइन अचानक फट जाने की वजह से क्रूड ऑयल व जहरीली गैस का रिसाव होना शुरू हो गया ग्रामीणों के अनुसार दिन में करीब 2:00 बजे प्रेशर ज्यादा होने की वजह से क्रूड ऑयल निकालने की पाइप लाइन लीक हो कर फट गई जिसकी वजह से करीब 8 घंटे तक क्रूड आयल ऑयल व जहरीली गैस का रिसाव होता रहा क्रूड ऑयल बिजली गैस के रिसाव को देखकर ग्रामीणों में भय का माहौल बन गया गैस की वजह से लोगों को श्वास में भी समस्या होने लग गई. पाइप लाइन फटने के बाद कर्मचारियों ने अधिकारियों को सूचना दी जिसके बाद केयर्न के अधिकारी दमकल व इंजीनियर के साथ मौके पर पहुंचे और क्रूड ऑयल व गैस के हो रहे रिसाव पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया जिसके बाद आसपड़ोस के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.
Published on:
14 Dec 2020 12:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
