6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्रूड ऑयल चोरी प्रकरण: मुख्य आरोपी की करोड़ों की संपत्ति इडी ने कब्जे में ली

बाड़मेर में हुए बहुचर्चित क्रूड ऑयल तेल चोरी प्रकरण के मुख्य आरोपी भूरसिंह राजपुरोहित की करोड़ों की संपत्ति को इडी ने अटैच करने के बाद अब अपने कब्जे में ले लिया है। इसके लिए प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने बाकायदा नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

बाड़मेर. बाड़मेर में हुए बहुचर्चित क्रूड ऑयल तेल चोरी प्रकरण के मुख्य आरोपी भूरसिंह राजपुरोहित की करोड़ों की संपत्ति को इडी ने अटैच करने के बाद अब अपने कब्जे में ले लिया है। इसके लिए प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने बाकायदा नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।

गौरतलब है कि बाड़मेर के बहुचर्चित क्रूड ऑयल प्रकरण के चोरी के मामले में मुख्य आरोपी भूरसिंह ने धोरीमन्ना रोड पर अपनी एक फैक्ट्री के अंदर केयर्न वेदांता कम्पनी की विभिन्न तेल साइटों से नागाणा जाने वाले क्रूड ऑयल से भरे टैंकर से चोरी करवाता था तथा उसके बाद क्रूड ऑयल को ऊंची कीमत में उद्योगों को बेच देता था।

इन संपत्तियों को कब्जे में लिया

प्रवर्तन निदेशालय की ओर से आरोपी भूरसिंह की संपत्ति में लोरटी हाइट उण्डखा हाथीतला स्थित 9 बीघा कृषि भूमि, बाड़मेर गादान स्थित फैक्ट्री की दो बीघा जमीन, बाड़मेर सिटी स्थित लक्ष्मी बाजार में वाणिज्यिक दुकान, आदर्श उण्डखा हाथीतला बाड़मेर के खसरा संख्या 582 मे फैक्ट्री की दो बीघा जमीन,

नगर पालिका बाड़मेर मेंं 217 वर्ग फ ीट प्लॉट, आदर्श उण्डखा हाथीतला बाड़मेर के खसरा संख्या 580 में फैक्ट्री की 2 बीघा जमीन, पचपदरा बाड़मेर 1000 वर्ग मीटर की औद्योगिक भूमि, 36 बीघा पूषड़ शिव की कृषि भूमि, पन्नावास शिव बाड़मेर की 52 बीघा कृषि भूमि,

बालखड़ी प्याला सिणधरी में 7 बीघा कृषि भूमि, बाड़मेर गादान की 10 बीघा परमेश्वरी देवी के हिस्से की कृषि भूमि, महाबार बाड़मेर की 18 बीघा कृषि भूमि को निदेशालय कब्जे में ले लिया है। इस आशय का 31 अक्टूबर को प्रवर्तन निदेशालय नोटिफिकेशन भ्री जारी कर चुका है।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग