8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मृतक किसान पर था कर्ज, टिड्डियां देख घबराया

- परिजन से मुलाकात करने पहुंचे तहसीलदार

2 min read
Google source verification
deceased farmer was in debt, scared to see locusts

deceased farmer was in debt, scared to see locusts

बालोतरा. गांव किटनोद में टिड्डियों में दल पहुंचने पर नुकसान की आशंका से घबराए किसान की मौत पर शुक्रवार को नायब तहसीलदार ने उसके घर पहुंच स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने परिजन को ढांढस बंधवाया।

किटनोद में टिड्डियों के नुकसान पहुंचाने की आशंका से घबराए किसान की उपचार दौरान हुई मौत पर नायब तहसीलदार मूलाराम सैन मय पटवारी मृतक किसान के घर पहुंचे।

परिजनों को ढांढ़स बंधवाते हुए घटना के बारे में जानकारी ली। परिजनों ने बताया कि किसान के उपर कर्ज था। जिले में टिड्डियों के बड़े स्तर पर नुकसान पहुंचाने व इनके दल के उसके खेत पर मण्डारने से वह घबरा गया। इससे बिगड़ी तबीयत से उसकी मौत हो गई। नायब तहसीलदार ने खेत का निरीक्षण कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

ये भी पढ़े...

शहर विकास की योजनाएं तैयार कर भिजवाएं

बालोतरा. प्रदेश बजट को लेकर पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने शुक्रवार को बैठक बुलाई। नगर परिषद् आयुक्त रामकिशोर एवं अन्य अधिकारियों से बालोतरा शहर के विकास के लिए योजनाएं बनाने, बजट प्रावधान करने, राज्य सरकार एवं स्थानीय निकाय एवं स्वायत विभाग निदेशालय स्तर पर लम्बित प्रकरणों का निस्तारण करने पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।

समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि कि बालेातरा में पानी की निकासी, सिवरेज लाइन, सफाई व्यवस्था, रोड एवं यातायात की व्यवस्था को प्राथमिकता देते हुए कार्य करें।

नया बस स्टैण्ड के पास गन्दे नाले को द्रव्यवती नदि की तर्ज पर विकसित किया जाए। आमजन के लिए चौपाटी एवं मॉर्निग वॉक ट्रेक का निर्माण करें। स्टेडियम में खेलकूद के लिए आधारभूत आवश्यकताओं को पूरा करने के कार्यों को प्राथमिकता से करें।

विधायक के निजी सचिव अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि विधायक ने विभिन्न समाजों विशेषकर पिछड़े, दलित समाजों को छात्रावास एवं समाजों के लिए भवन के लिए भूमि के आवंटन, चतुर्थ चरण के अन्तर्गत होने वाले द्वितीय चरण सीवरेज का कार्य रूडसीको से शीघ्र करवाने, स्टेडियम आईडीएसएमटी येाजनान्तर्गत खेल मैदान, एथेलेटिक्स ट्रेक, बैडमिन्टन, टेबल टेनिस, फुटबाल के लिए कोर्ट, मैदान की बकाया चार दिवारी, पेयजल एवं शौचालय निर्माण करवाने, सब्जी मण्डी जीर्णोद्धार करवाने, आवश्यक उपकरण, मशीनरी, वाहन, सफाईकार्मिकों की सुरक्षा के उपकरण एवं पौशाक खरीदने के लिए बजट प्राप्त करने पर विस्तार से चर्चा की।