5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली के नकली नोट गिरोह ने डाक से भेजे फेक करेंसी के पार्सल

दिल्ली के गिरोह ने डाक विभाग के जरिए आरोपियों को एक लिफाफे में पार्सल बना एक लाख रुपए के नकली नोट भेजे थे। एक लाख के नकली नोटों में से आरोपियों ने स्थानीय बाजार में 27500 रूपए खपा दिए थे, शेष 72500 रुपए पुलिस ने सिणधरी व जालोर में जब्त किए गए है।

2 min read
Google source verification
दिल्ली के नकली नोट गिरोह ने डाक से भेजे फेक करेंसी के पार्सल

दिल्ली के नकली नोट गिरोह ने डाक से भेजे फेक करेंसी के पार्सल

सिणधरी व जालोर जिले के बागरा थाना पुलिस की ओर से पकड़े गए नकली नोट प्रकरण में बड़ा खुलासा हुआ है। आरोपी ने फेसबुक पर नकली नोट के वीडियोज देखने के बाद दिल्ली के गिरोह के नंबर हासिल कर तीन बार में ऑनलाइन माध्यम से 35 हजार रुपए भेजे थे। इसके बाद दिल्ली के गिरोह ने डाक विभाग के जरिए आरोपियों को एक लिफाफे में पार्सल बना एक लाख रुपए के नकली नोट भेजे थे। एक लाख के नकली नोटों में से आरोपियों ने स्थानीय बाजार में 27500 रूपए खपा दिए थे, शेष 72500 रुपए पुलिस ने सिणधरी व जालोर में जब्त किए गए है। पुलिस की ओर से जब्त किए 145 नोटों के क्रमांक 4 सीरीज में है। ये खुलासा पुलिस की ओर से दर्ज एफआइआर में हुआ है।

अलग-अलग स्थानों पर बाजार में खपाने की योजना

- पुलिस की ओर से सिणधरी व जालोर में पकड़े तीनों आरोपियों की तलाशी में चार सीरीज 36 नोट मिले है। दिल्ली के गिरोह ने आरोपियों को इन चार क्रमांक के नोट सप्लाई किए थे, जिन्हें आरोपियों ने अलग-अलग स्थानों पर बाजार में खपाने की योजना बनाई थी, ताकि अलग-अलग स्थानों पर नोट चलाने से पकड़ में आने से बच सकें।

डाक विभाग की स्पीड पोस्ट से पहुंचे लिफाफे

आरोपियों ने दिल्ली के गिरोह को 4 मार्च को 10 हजार रुपए, 12 मार्च को 20 हजार रुपए व 16 मार्च को 5 हजार रुपए ऑनलाइन यूपीआई आइडी से भेजे थे। इनकी ओर से आरोपियों को तीन अलग-अलग टुकड़ों में 35 हजार रुपए भेजने के बाद दिल्ली के गिरोह ने डाक विभाग की स्पीड से आरोपियों की ओर से बताए पत्ते पर नकली नोटों का लिफाफे में पैक कर भेजा था।

10 दिन के रिमांड पर आरोपी

सिणधरी पुलिस की ओर जब्त किए नकली नोटों के मामले की जांच सिवाना थाना पुलिस कर रही है। पुलिस ने आरोपी राउराम पुत्र प्रहलादराम निवासी एड सिणधरी को न्यायालय में पेश कर 10 दिन के रिमांड पर लिया है। इसी दौरान पुलिस आरोपी से विस्तृत पूछताछ करेगी। वहीं नकली नोटों का संगीन प्रकरण होने से आरोपियों से जेआइजी में भी पूछताछ की जाएगी, ताकि पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा सकें।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग