
रेलवे कुआं नम्बर तीन की चारदीवारी मरम्मत की मांग
बाड़मेर. बाड़मेर शहर के रेलवे कुआ नम्बर तीन की चारदीवारी की मरम्मत की मांग को लेकर रेलवे परामर्शदाता समिति सदस्य एवं तथा भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिलीप पालीवाल ने रेलवे के डिविजनल मैनेजर को पत्र लिखा है।
उन्होंने बताया कि रेलवे कुआ नम्बर तीन की चारदीवारी लम्बे समय से क्षतिग्रस्त है। इस कुएं का उपयोग रेलवे नहीं कर रहा है। एेसे में बाड़मेर शहर के रेलवे कुआं नंबर 3 के पास स्थित रेलवे हौदी की दीवार सारसंभाल नहीं होने से जर्जर हो रही है।
हौदी का किसी तरह का कोई उपयोग वार्ड में नहीं हो रहा है तथा दीवार के आगे कचरा डालने से गंदगी फैल रही है। उन्होंने पत्र के माध्यम से चारदीवारी को सही कराने की मांग की तथा संकरी गली को चौड़ा करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की मांग की जिससे वहां के निवासियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।
गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका ने ४ अगस्त के अंक में कभी पाक तक जाता था रेल कुओं का पानी अब बेरुखी शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर आमजन की पीड़ा को उजागर किया था। अब दिलीप पालीवाल ने इस मुद्दे को लेकर डिविजनल मैनेजर को पत्र लिखा है जिस पर अब राहत की उम्मीद की जा रही है। १२५ ईपीएस
Published on:
18 Aug 2021 12:11 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
