
बाड़मेर में भारी कोहरे की चेतावनी, चार दिन रहेगा असर
बाड़मेर. शीतलहर के बीच मौसम विभाग ने बुधवार से बाड़मेर जिले में घना और अत्यधिक घने कोहरे की छाने की चेतावनी जारी की है। कोहरा लगातार चार दिनों तक रह सकता है। इस बीच कोहरे के कारण रात का तापमान पिछले 9 दिनों बाद दहाई के अंक में आया है। मंगलवार को न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री रेकार्ड किया गया।
बाड़मेर शहर सहित जिले के कई स्थानों पर मंगलवार को घना कोहरा छाया रहा। सुबह के समय कोहरा बहुत अधिक था, इसके कारण धूप भी नहीं निकल पाई। दोपहर बाद कोहरा मामूली कम हुआ तो धूप दिखी। लेकिन धूप सर्दी से राहत नहीं दे पाई।
भारी कोहरे की चेतावनी
मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी में बाड़मेर जिले में आइसोलेटेड स्थानों पर भारी और अत्यधिक भारी कोहरा छाने की आशंका जताई है। कोहरा अगले तीन-चार दिनों तक रह सकता है।
तापमान चढ़ा, कोहरा नहीं छंटा
कोहरा छाने के बाद रात के तापमान में करीब 4 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। लेकिन कोहरा नहीं छंटने से सर्दी का सितम और बढ़ गया। अब दिन की धूप कोहरे के कारण गायब हो गई है। ऐसे में रात के साथ दिन में भी धूप नहीं मिलने से राहत नहीं मिल पा रही है। दिन का तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 22.2 डिग्री रेकार्ड हुआ।
Published on:
05 Jan 2021 09:24 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
