10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पौष पूर्णिमा को पंच तीर्थों पर उमड़े श्रद्धालु

पौष पूर्णिमा को पंच तीर्थों पर दर्शन-पूजन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। प्रसाद चढ़ा परिवार में खुशहाली की कामना की।

2 min read
Google source verification
Devotees gathered at Panch pilgrimages on Paush Purnima

Devotees gathered at Panch pilgrimages on Paush Purnima

बालोतरा. पौष पूर्णिमा को पंच तीर्थों पर दर्शन-पूजन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। प्रसाद चढ़ा परिवार में खुशहाली की कामना की। खेड़ सनातन तीर्थ रणछोड़ राय भगवान मन्दिर में दर्शन-पूजन के लिए क्षेत्र भर से श्रद्धालु पहुंचे। पुजारी लाभशंकर अवस्थी, हीरालाल दवे ने भगवान रणछोड़ व अन्य देव प्रतिमाओं का अभिषेक पूजन कर शृंगार किया।

ट्रस्ट प्रवक्ता दौलत आर प्रजापत ने बताया कि सुबह 11 बजे लाभार्थी परिवार राणमल पुत्र चम्पालाल सिंघल परिवार ने शिखर पर ध्वजा चढ़ा प्रसाद का भोग लगाया। इसे श्रद्धालुओं में वितरित किया। ट्रस्ट मंडल के सह सचिव आयोध्या प्रसाद गोयल, राजेन्द्र जिंदल, हीरालाल गोयल, जोगाराम गौड़ आदि ने सेवाएं दी।

जसोल. माता राणी भटियाणी मंदिर जसोल, ब्रह्मधाम आसोतरा, जैन तीर्थ नाकोड़ा, बाबा रामदेव मंदिर बिठूजा में पूर्णिमा दर्शन पूजन के लिए क्षेत्र भर से श्रद्धालु उमड़े।

दर्शन पूजन कर व प्रसाद चढ़ा परिवार में खुशहाली की कामना की। मांजीसा मंदिर व ब्रह्मधाम में दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं की कतारें लगी रही। उन्होंने दर्शन पूजन कर व प्रसाद चढ़ा परिवार में खुशहाली की कामना की। भजन गाने के साथ जयकारे लगाए। श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा आयोजित एक दिवसीय गायत्री यज्ञ में वेदांताचार्य डॉ. ध्यानाराम महाराज व ब्राह्मणों के मंत्रोच्चार पर श्रद्धालुओं ने आहुती दी।

मंदिर में दर्शन पूजन कर परिवार में खुशहाली की कामना की। इसी प्रकार जैन तीर्थनाकोड़ा व बाबा रामदेव मंदिर बिठूजा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। नाकोड़ा में मूलनायक भगवान पाश्र्वनाथ व अधिष्ठायक भैरव देव के दर्शन-पूजन कर व प्रसाद चढ़ा परिवार में खुशहाली की कामना की।

भजन कीर्तन किया। बाबा रामदेव मंदिर बिठूजा में श्रद्धालुओं ने बाबा रामदेव व अन्य देव प्रतिमाओं के दर्शन पूजन कर व प्रसाद चढ़ा परिवार में खुशहाली की कामना की।

ये भी पढ़े....

युवा दिवस कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा

एबीपीवी बाड़मेर विभाग बैठक

बाड़मेर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) बाड़मेर विभाग की बैठक शुक्रवार को स्थानीय मधुकर भवन में हुई। जिला संयोजक भोमसिंह सुन्दरा ने बताया कि बैठक में 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती पर होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों की चर्चा की गई।

बैठक को विभाग संगठन मंत्री भवानीशंकर, विभाग संयोजक शम्भूसिंह जैसलमेर, जोधपुर प्रांत कार्यसमिति सदस्य प्रवीणसिंह ने सम्बोधित किया। इस मौके पर चम्पक जांगिड़, भारती माहेश्वरी, मनोहर चारण, प्रशांत खींची , दीपक चावला, विजय शर्मा, जगदीश बाना, शिवकरण सारण, पूजा चौहान, सीमा जांगिड़ आदि मौजदू रहे।