
बाड़मेर. लाॅकडाउन के चलते जहां आमजन के लिए रसोई महंगी होती जा रही है तो दूसरी और दालों में भावों में बढोतरी होने से गरीब आदमी के लिए दाल का छोंका लगाना मुश्किल हो रहा हैै। दाल के भावों में पिछले 10.15 दिनों में बढोतरी हुई है। ऐसे में रसोई का बजट गड़बड़ा गया हैै।
दालों में भाव में हो गई बढोतरी
लाॅकडाउन के दौरान अन्य जिलों से सामान नहीं आने के कारण दालों के भावांे में बढोतरी हो गई है। पूर्व में मूंग दाल 98 रूपए किलो थी जो कि वर्ततान मंे 110.115 रूपए हो गई है।
इसी प्रकार मोगर 110 से बढकर 130 रूपए किलो, मसूर 62 से 70 और चना दाल 46 से बढकर 60 रूपए किलो बिक रही है। इसी प्रकार तैल, गेंहू आदि के भावों में बढोतरी हुई है।
रसोई का बजट बिगड़ा
एक तरफ लाॅकडाउन के चलते लोग मजदूरी पर नहीं जा सकते तो दूसरी तरफ रसोई का सामान महंगा होने के कारण रसोई का बजट बिगड़ गया है। ऐसे में आम आदमी को दोनों तरफ से परेशानी झेलनी पड़ रही है।
व्यु
महंगी हो गई दाले
पिछले 10-15 दिनों से दालों के भाव में बढ़ोतरी हुई है। रसोई का बजट बिगड़ गया है।
ओमप्रकाश
सरकार राहत दे
लाॅकडाउन में मजदूरी भी नहीं हो रही है। ऐसे में महंगाई बढ़ने से आमजन को परेशानी हो रही है। सरकार राहत दे।
अरविंद कुमार
Published on:
13 Apr 2020 10:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
