बाड़मेर

डॉ. पगारिया को राष्ट्रीय कार्यशाला में किया सम्मानित

कृषि में किए गए नवाचारों को लेकर सम्मानित

less than 1 minute read
डॉ. पगारिया को राष्ट्रीय कार्यशाला में किया सम्मानित

बाड़मेर. इंडियन सोसाइटी फॉर प्रमोशन ऑफ़ एग्रीकल्चरल साइंसेज नागालैंड की ओर से राजा बलवंत सिंह कॉलेज बिछपुरी आगरा में आयोजित कार्यक्रम में गुड़मालानी केवीके प्रभारी डॉ. प्रदीप पगारिया के सम्मानित किया गया।

भारत में किसानों की आय, संपत्ति और खाद्य संकाय में वृद्धि पर आयो जित दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्य शाला में डॉ. प्रदीप पगारिया को कृषि में आउटस्टैंडिंग योगदान खासकर पश्चिमी राजस्थान में कृषि में किए गए नवाचारों को लेकर सम्मानित किया गया।

इस कार्यशाला में देश के कृषि वैज्ञानिकों एवं अधिकारियों ने भाग लिया। इसमें अलग-अलग सत्रों के दौरान विभिन्न विषय विशेषज्ञों की ओर व्याख्यान दिए गए। डॉ. पगारिया को पिछले एक दशक में बाड़मेर जिले में किए गए कृषि कार्यों में योगदान पर सम्मानित किया।

गौरतलब है कि पगारिया वर्तमान में बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र में बतौर प्रभारी कार्यरत है। कृषि वैज्ञानिक पगारिया पिछले एक दशक से जिले में सेवाएं दे रहे हैं।

Published on:
08 Nov 2021 11:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर