6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नौ साल से पेयजल संकट, जीएलआर जर्जर

भिंयाड़ ग्राम पंचायत धारवी खुर्द के राजस्व लखासर में नौ वर्षों से पानी का संकट गहरा गया है। इससे पहले यहां भिंयाड़ से जलापूर्ति की जा रही थी।

less than 1 minute read
Google source verification
Drinking water crisis for nine years, GLR shabby

Drinking water crisis for nine years, GLR shabby

बाड़मेर. भिंयाड़ ग्राम पंचायत धारवी खुर्द के राजस्व लखासर में नौ वर्षों से पानी का संकट गहरा गया है। इससे पहले यहां भिंयाड़ से जलापूर्ति की जा रही थी।

अब लम्बे समय से बाधित जलापूर्ति को लेकर कई बार अधिकारियों को अवगत करवाया, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों को महंगे दाम से पानी मंगवाना पड़ रहा है।

ग्रामीणों का आरोप है कि नेता मतदान तक ही आमजन के साथ रहते हैं, लेकिन उसके बाद उनकी कोई सुनवाई नहीं करते।

जीएलआर के निकले सरिए

जलदाय विभाग ने वर्षों पहले लाखों रुपए खर्च कर ग्रामीणों की सुविधा के लिए जीएलआर बनवाया, लेकिन कभी इसमें पानी पहुंचा। अब सीमेंट का प्लास्टर उखड़ जाने से सरिए भी निकल गए हैं।

रहती है हादसे की आशंका

गांव के बीच स्थित जर्जर जीएलआर के आसपास दिनभर बच्चे व मवेशी घूमते रहते हैं। ऐसे में इसके धराशायी होने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

ग्रामीणों का कहना है कि जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते जीएलआर की कभी मरमत नहीं हो पाई। इसको लेकर सहायक अभियंता जलदाय विभाग खंड भिंयाड़ को कई बार उच्चाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाने के बावजूद समस्या जस की तस है।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग