Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मामी की जगह 12वीं परीक्षा देने पहुंची भांजी, 20 मिनट देरी से आई और ऐसे पकड़ी गई

Dummy Candidate Caught In 12th Board Exam: एडमिट कार्ड में उम्र अधिक थी, जबकि परीक्षा दे रही युवती देऊ कम उम्र की लग रही थी। इस पर वीक्षक ने इसको लेकर शिकायत की।

2 min read
Google source verification

Rajasthan News: बाड़मेर शहर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामूबाई में स्टेट ओपन की बारहवीं की परीक्षा में एक डमी परीक्षार्थी पकड़ी गई। रिश्ते में मामी की जगह भांजी डमी परीक्षा देने पहुंची थी। केन्द्राधीक्षक ने शहर कोतवाली में मामला दर्ज करवाया।

राजस्थान स्टेट ओपन परीक्षा की बारहवीं की समाजशास्त्र की परीक्षा में शहर के राजकीय रामूबाई गणेशमल गोलेच्छा उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक युवती ने पूर्व दिनों में दो पेपर दे दिए थे। दूसरे पेपर में युवती की उम्र को लेकर वीक्षक को आशंका हुई।

यह भी पढ़ें : कोटा में रहकर NEET की तैयारी कर रहे दिल्ली के स्टूडेंट का खाली प्लॉट में मिला शव, आखिरी कॉल पर मां को बोला ‘न पढूंगा, न परीक्षा दूंगा और न घर आऊंगा’

परीक्षार्थी टुगीदेवी पत्नी डूंगराराम निवासी डूगेरों का तला के एडमिट कार्ड में उम्र अधिक थी, जबकि परीक्षा दे रही युवती देऊ कम उम्र की लग रही थी। इस पर वीक्षक ने इसको लेकर शिकायत की। जानकारी अनुसार यहां एडमिट कार्ड के रंगीन फोटो को जूम किया गया तो दोनों फोटो में फर्क आया।

20 मिनट देरी से आई…पकड़ी गई

डमी अभ्यर्थी देऊ गुरुवार को परीक्षा देने फिर से आई। समय से करीब बीस मिनट बाद में पहुंची। परीक्षा में बैठने के बाद में आधार कार्ड व अन्य जानकारी ली। इस पर डमी होने की पुष्टि हो गई। केन्द्राधीक्षक शोभा दवे ने मामला दर्ज करवाया।

पुलिस ने डमी अभ्यर्थी देऊ पुत्री रूपाराम निवासी रत्तासर हाल निवासी जोशियों का निचला वास बाड़मेर को दस्तयाब किया गया। मामी टुगीदेवी की जगह भांजी देऊ के परीक्षा देने की प्रारंभिक जानकारी सामने आई है। जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णसिंह राणीगांव मौके पर पहुंचे और उनके निर्देशन में कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़ें : Pahalgam Attack: 4 दिन पहले ही जयपुर आए थे नीरज उधवानी, मां से बोले थे- कश्मीर से लौटकर मिलूंगा