29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आग से आठ पशुओं की मौत, घरेलू सामान जला

- बाड़मेर जिले के बुकड़ी गांव की घटना

less than 1 minute read
Google source verification
आग से आठ पशुओं की मौत, घरेलू सामान जला

आग से आठ पशुओं की मौत, घरेलू सामान जला



रामसर (बाड़मेर). बाड़मेर जिले के रामसर क्षेत्र के भिंडे का गांव के राजस्व गांव बुकड़ी के एक रहवासी घर में आग लगने से आठ पशुओं की जलने से मौत हो गई। आग से घरेलू सामान भी जला।
जानकारी के अनुसार रामसर क्षेत्र के भिंडे का पार स्थित राजस्व गांव बुकड़ी निवासी रहमान खान पुत्र सखी खान के घर में गुरुवार दोपहर अचानक आग लग गई। आग की लपटें देख कर घरवालों को पता चला। इससे पहले की वे आग बुझाने के लिए कुछ कर पाते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की चपेट में आने से झोंपे, पशु और अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गया।
फोन पर सूचना मिलने के बाद पटवारी ने मौके पर पहुंच मौका रिपोर्ट बनाई। इस मौका रिपोर्ट केअनुसार आग से दो कच्चे झोंपे, सात बकरे, एक बछड़ी, चारपाई , बिस्तर, बर्तन, कपड़े एवं अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गया। समाज सेवी जियण खान सहित कई ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया।

Story Loader