6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर पर नहीं आएगा बिजली बिल, औसत रीडिंग के आधार पर जारी बिल का आएगा एसएमएस

कोरोना के संक्रमण के खतरे को देखते हुए कर्मचारियों को मीटर रीडिंग के लिए भेजना संभव नहीं अप्रेल 2020 में सभी उपभोक्ताओं को औसत के आधार पर प्रोविजनल बिल जारी  

2 min read
Google source verification
घर पर नहीं आएगा बिजली बिल, औसत रीडिंग के आधार पर जारी बिल का आएगा एसएमएस

घर पर नहीं आएगा बिजली बिल, औसत रीडिंग के आधार पर जारी बिल का आएगा एसएमएस

बाड़मेर। जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक ने लॉकडाउन की विषम परिस्थितियों में विद्युत उपभोक्ताओं को राहत पहुुंचाने के मुख्यमंत्री द्वारा लिए गए निर्णयों की पालना के डिस्कॉम अधिकारियों को निर्देश जारी किए है।
प्रबंध निदेशक ने बताया कि कोरोना के संक्रमण के खतरे को देखते हुए कर्मचारियों को मीटर रीडिंग के लिए भेजना संभव नहीं है। माह अप्रेल 2020 में सभी उपभोक्ताओं को औसत के आधार पर प्रोविजनल बिल जारी किए जा रहें हैं। जिनके उपयोग, बिल राशि का समायोजन मीटर रीडिंग उपलब्ध होने पर कर दिया जाएगा।
उन्होने बताया कि कृषि उपभोक्ताओं के मार्च 2020 में जारी बिल अप्रेल व मई 2020 में जारी होने वाले बिल की राशि का भुगतान 31 मई 2020 तक स्थगित किया गया है। वहीं 31 मई तक भुगतान न करने पर कोई विलम्ब शुल्क नहीं लगेगा, न कनेक्शन काटा जाएगा।
प्रबंध निदेशक ने बताया कि घरेलू श्रेणी के 150 यूनिट माह तक उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं के उपयोग माह मार्च-अप्रेल के बिल जो क्रमश: अप्रेल व मई माह में जारी होंगे उनकी राशि का भुगतान 31 मई 2020 तक स्थगित रहेगा।
लॉकडाउन से मुक्त औद्योगिक व व्यावसायिक (अघरेलू) प्रतिष्ठानों को छोड़कर शेष सभी औद्योगिक व्यावसायिक (अघरेलू) प्रतिष्ठानों के बिल में स्थायी शुल्क की राशि का भुगतान लॉकडाउन अवधि के अनुपात में 31 मई 2020 तक स्थागित रहेगा। यह स्थगित की राशि बिल में अंकित तो होगी, परंतु देय राशि में शामिल नहीं होगी।
एसएमएस से आएगा बिल
मीटर पठन व वितरण के लिए लॉकडाउन के चलते उपभोक्ता के यहां जाना संभव नहीं हो सकेगा। इससे बिल औसत के आधार पर बनाकर ऑनलाइन, एसएमएस से भेजे जाएंगे। जबकि प्रिंटेड प्रति संबंधित एईएन कार्यालय में उपलब्ध रहेगा या निकटतम सब स्टेशन पर रखवा दी जाएगी। उपभोक्ता को विकल्प होगा कि वह अपने मीटर की फोटा मय नंबर के खींच कर अपने जोन के संबंधित वरिष्ठ लेखाधिकारी को ई-मेल आईडी या मोबाइल नंबर पर भेजना चाहे तो बिल मीटर रीडिंग के आधार पर बन या ठीक कर भेज दिया जाएगा। बाड़मेर जोन के मोबाइल नम्बर 9414031579 पर भेज सकते है।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग