
Entered assault in shop
बाड़मेर. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के हनुमान मंदिर के पीछे ज्वैलरी दुकान में घुसकर बदमाशों ने साथ में लेकर पहुंचे शराब की बोतलें फोड़ पिता-पुत्र के साथ मारपीट की वारदात को अंजाम दिया। वारदात के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए।
जानकारी अनुसार हनुमान मंदिर के पीछे आरडी मार्केट में ज्वैलरी व्यवसायी घनश्याम की दुकान में घुसकर कुछ बदमाशों ने शराब की बोतलें फोड़ते हुए पुत्र सुरेश व ललित के साथ मारपीट कर दी।
वारदात के बाद मौके पर बड़ी संख्या में व्यापारी एकत्रित हो गए। उन्होंने कार्रवाई की मांग की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस का कहना है कि वारदात हुई है, रिपोर्ट मिलने पर मामला दर्ज किया जाएगा।
ये भी पढ़े...
रामसर में बेआसरा पशुओं की धमाचौकड़ी
रामसर. स्थानीय बाजार में आए दिन बेआसरा पशुओं की धमाचौकड़ी चलती रहती है, जिससे यहां आने वाले राहगीरों, महिला, पुरुषों को परेशानी हो रही हैं।बीच राह बैठे रहने, आपस में लडऩे पर वाहनों को नुकसान भी पहुंचता है तो रात्रि में दिखाई नहीं देने पर दुर्घटनाएं भी होती हैं।
कई बार पशुओं के लडऩे पर इनकी चपेट में आकर लोग जख्मी भी हुए हैं। लम्बे समय से समस्या होने के बावजूद इसके समाधान के प्रयास नहीं किए जा रहे हैं।
Published on:
04 Nov 2019 08:46 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
