6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निकाय चुनाव : बाड़मेर में 10 बजे तक 23.46 प्रतिशत मतदान, केन्द्रीय मंत्री ने किया मतदान

- शहर में सर्दी के बावजूद मतदान केन्द्रों पर उत्साह

less than 1 minute read
Google source verification
barmer nikay chunav news

barmer nikay chunav news

बाड़मेर
निकाय चुनाव में बाड़मेर नगर परिषद क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर सर्दी होने के बावजूद उत्साह नजर आ रहा है। सुबह 10 बजे तक 23.46 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान को लेकर शहर में उत्साह नजर आ रहा है। शहर के 59 बूथों पर लंबी कतारें लगी हुई है। यहां 54 वार्ड में चुनाव हो रहे है। 149 प्रत्याशियों के भाग्य पर मुहर लगेगी।


निकाय चुनाव में कानून-व्यवस्था व मतदान शांतिपूर्ण करवाने के लिए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त नजर आ रहे है, यहां शहर में 477 पुलिसकर्मी तैनात है। इसके अलावे संवेदनशील बूथों पर स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए वीडियोग्राफी करवाई जा रही है। इसके अलावा पुलिस अधिकारी प्रत्येक गतिविधि पर नजर बनाएं है।


गल्ली-मौहल्ले में चहल-पहल
चुनाव को लेकर शहर के गल्ली-मौहल्लों में चहल-पहल नजर आ रहे है। प्रत्याशियों की ओर से मतदाताओं को वाहनों में लाया जा रहा है। वहीं बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं के लिए बूथ पर एनसीसी व अन्य सरकारी कार्मिक मतदान करवा रहे है। वहीं मतदान केन्द्र के बाहर प्रमुख दलों के नेता भी पहुंच रहे है।


केन्द्रीय मंत्री ने किया मतदान
केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने बालोतरा के वार्ड 38 के मतदान केन्द्र पर पहुंच कर मतदान किया। यहां मंत्री मतदाताओं के साथ लाइन में खड़े रहे। उसके बाद मतदान किया। वहीं बालोतरा नगर परिषद क्षेत्र में सुबह 10 बजे तक 26 प्रतिशत मतदान हुआ।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग